शर्मनाक! Begusarai में 2 शिक्षकों की हैवानियत, सजा में 12 साल के मासूम को आयरन से दागा
Teacher puts hot iron on student in Begusarai: मामला सदर अनुमंडल क्षेत्र के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र का है. पीड़ित पीसी हाई स्कूल के हॉस्टल में रहता था. परिजनों का कहना है कि बच्चा लॉकडाउन के दौरान टीचर राहुल कुमार एवं चंदन कुमार की निगरानी में था.
नई दिल्ली: बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) में गुरु-शिष्य के बीच के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां के कुछ शिक्षकों पर अपने छात्र के साथ दरिंदगी करने का आरोप लगा है. मामला प्राइवेट स्कूल का है. जहां 12 वर्षीय पीड़ित छात्र और उसके परिजनों का कहना है कि मामूली बात को लेकर स्कूल के टीचर राहुल और चंदन ने उनके बेटे के शरीर के पीछे के हिस्से को कपड़े प्रेस करने वाले आयरन से दाग दिया.
छात्र से दरिंदगी
कोरोना काल में घटी इस घटना पर परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है. हिंदुस्तान में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना शनिवार की है. सोमवार को बच्चा जब अपने घर आया तो परिजनों को इसकी जानकारी पता चली. उन्होंने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए पुलिस को खबर दी. पुलिस ने भी फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Delhi: कुत्ते ने बचाई मालिक की जान, मरते मरते बचा व्यापारी; Police ने यूं पकड़े तीनों बदमाश
लॉकडाउन में निगरानी में था बच्चा
मामला सदर अनुमंडल क्षेत्र के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुरा वार्ड 12 का है. पीड़ित छात्र पीसी हाई स्कूल के हॉस्टल में रहता था. स्कूल लॉकडाउन के बीच भी चल रहा था. पीड़ित छात्र के परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपने बच्चे को लॉकडाउन के दौरान हाई स्कूल के शिक्षक राहुल कुमार एवं चंदन कुमार की निगरानी में रखा था. वहीं पर उसकी पढ़ाई-लिखाई हो रही थी.
बीते शनिवार शाम किसी बात को लेकर आरोपी शिक्षकों राहुल कुमार एवं चंदन कुमार को गुस्सा आ गया और उसने कपड़े पर इस्त्री करने वाले आयरन को गर्म करके बच्चे के शरीर के पिछले हिस्से को दाग दिया.
नाम काटने की दी थी धमकी
छात्र ने अपनी मां को बताया कि हॉस्टल में शिक्षक ने आयरन गर्म कर दाग दिया. जलन से जब वह छटपटाने लगा तो उसका इलाज कराता रहा. उसने ये धमकी भी दी थी कि आयरन से जलाने की बात कहेगा तो स्कूल से नाम काट कर हटा देंगे. उसकी बात को सुनने के बाद परिजनों ने नीमाचांदपुरा थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. कोर्ट ने आरोपी शिक्षकों को जेल भेज दिया है.
LIVE TV