टीचर ने छुट्टी लेने के लिए बनाया शर्मनाक बहाना, छात्र भी सुन लें तो आ जाएगा गुस्सा
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में एक शिक्षक ने छुट्टी लेने के लिए ऐसा बहाना बनाया कि सुनकर हर कोई हैरान है. इस संबंध में जब जिला शिक्षा अधिकारी को पता चला तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया.
Madhya Pradesh News: दादा-दादी या फिर किसी अन्य रिश्तेदार की झूठी मौत के बहाने से छुट्टी लेते हुए आपने बहुत से छात्रों को देखा होगा. टीचर को जब छात्र के झूठ के बारे में पता चल जाता है तो डांटते या फिर पिटाई करने की बारे में सुना होगा लेकिन जरा सोचिए अगर टीचर ही झूठी मौत की खबर के साथ छुट्टी लेने लगे तो फिर क्या होगा? मध्य प्रदेश में एक टीचर ने कुछ ऐसा ही किया है. हैरानी इस बात की है कि टीचर ने छात्र की ही मौत का झूठा हवाला देकर छुट्टी ली है.
घटना मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले की बताई जा रही है. जिले के एक सरकारी में टीचर ने एक छात्र की मौत का झूठा बहाना बनाकर छुट्टी ले ली. जैसे ही अधिकारों को इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने सख्त कार्रवाई करते हुए टीचर को निलंबित कर दिया है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आरोपी हीरालाल पटेल जिले के चिगरिका टोला में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है. उन्होंने आगे बताया कि पटेल ने 27 नवंबर को छुट्टी ली और उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज किया कि स्कूल के एक छात्र की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: 8 साल के मासूम की कातिल मां: 3 दिन तक घर में छिपाए रखी लाश, बोरी में डालकर फेंकी बाहर
टीचर ने कक्षा 3 के एक छात्र की मौत का हवाला देकर कहा कि वह अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे हैं. हालांकि जब अधिकारियों ने बताया कि जब छात्र के पिता को शिक्षक के नोट के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की. क्योंकि उनका बेटा जीवित और पूरी तरह स्वस्थ है. मऊगंज के जिलाधिकारी अजय श्रीवास्तव ने बताया कि पटेल को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.