श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर में आतंकियों ने पीडीपी नेता हाजी परवेज अहमद के घर पर हमला किया है. अचानक हुए इस हमले में पीडीपी नेता के घायल निजी सुरक्षा गार्ड की इलाज के दौरान मौत हो गई. आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है. खबर मिलते ही शुरू हुआ सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान लगातार जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आतंकी निशाने पर नाटीपोरा 
श्रीनगर (Srinagar) के नाटीपोरा इलाके में आज सुबह हमला किया था. घात लगाकर हुए हमले में किसका हाथ है अभी इसका पता नहीं चल सका है. हमले में परवेज अहमद बाल बाल बच गए लेकिन उनके निजी सुरक्षा गार्ड कांस्टेबल मंजूर अहमद घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए SMHS अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था. नाटीपोरा और आस-पास में कड़ी नजर रखी जा रही है. 


ये भी पढ़ें- समुद्र में तैनात हुआ ये महायोद्धा, CDS जनरल Bipin Rawat ने दुश्मनों को दी चेतावनी   


PDP नेता ने दी जानकारी
पीडीपी नेता हाजी परवेज ने कहा, 'मैं, मेरे बच्चे, बूढ़ी माँ और अन्य परिवार वाले  घर में थे. सुबह फिरन पहने दो हमलावर मुख्य दरवाजे से दाखिल हुए और पुलिसकर्मी पर फायरिंग की. मेरा दूसरा पीएसओ निकला और उसने जवाबी फायरिंग की. इसके बाद सभी हमलावर भाग गए.


LIVE TV