कोरोना संक्रमण के चलते TMC विधायक समरेश दास की मौत, कोलकाता में चल रहा था इलाज
पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक (TMC MLA) समरेश दास (Samresh Das) का निधन कोरोना वायरस (CoronaVirus) के संक्रमण के चलते हो गया. पिछले महीने 16 जुलाई को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव (Corona Test Positive) आया था जिसके बाद से वे अस्पताल में भर्ती थे.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में टीएमसी विधायक (TMC MLA) समरेश दास (Samresh Das) का निधन कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के चलते हो गया. पिछले महीने 16 जुलाई को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव (Corona Test Positive) आया था जिसके बाद से वे अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें काफी समय से वेंटिलेटर (Ventilator) पर रखा पर रखा गया था.
समरेश दास का इलाज अमरी हॉस्पिटल साल्ट लेक में चल रहा था. उनकी उम्र 77 साल थी. समरेश दास पूर्वी मिदनापुर (East Midnaour) जिले के एगरा विधानसभा सीट से विधायक थे. समरेश दास का निधन आज सुबह करीब 4:15 बजे हुआ.
ये भी पढ़ें: कोरोना: देशभर में 26 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 941 मरीजों की मौत
जानकारी के मुताबिक समरेश दास के परिवार के कई अन्य लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित थे लेकिन बाकी सभी लोग ठीक हो गए थे.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है. पश्चिम बंगाल में हर दिन संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बीजेपी (BJP) का आरोप है कि पश्चिम बंगाल सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे रही है.
LIVE TV