कोरोना: देशभर में 26 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 941 मरीजों की मौत
Advertisement
trendingNow1730054

कोरोना: देशभर में 26 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 941 मरीजों की मौत

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में 16 अगस्त तक कुल 3,00,41,400 नमूनों की जांच की जा चुकी है. हालांकि 19,19,842 लोग अभी तक कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

फोटो साभार: IANS

नई दिल्ली: देशभर में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 57,981 नए मामले सामने आने के बाद इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 26,47,663 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 941 कोरोना मरीजों की मौत हुई, जिससे मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 50,921 हो गया. हालांकि देश में 19,19,842 लोग अभी तक कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 6,76,900 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में 16 अगस्त तक कुल 3,00,41,400 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 7,31,697 नमूनों की जांच रविवार को की गई. पिछले कुछ दिनों से हर दिन औसतन 7 से 8 लाख नमूनों की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 72.51 प्रतिशत हो गया है.

ये भी पढ़े- दिल्ली कोरोना से ठीक होने वालों की दर 90 प्रतिशत के पार, जानिए क्या है ताजा हाल

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों की दर अब 90.15 प्रतिशत हो गई है. दावा है कि जितने भी लोग दिल्ली में कोरोना संक्रमित हो रहे हैं, उनमें से 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग ठीक हो जा रहे हैं. अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 6.08 प्रतिशत हो गई है. दिल्ली में इस वक्त कोरोना संक्रमित हुए मरीजों में से केवल 7.09 प्रतिशत ही सक्रिय हैं. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की दर 2.75 प्रतिशत है.

सप्ताह में ये दूसरी बार है, जब संक्रमण के कारण प्रतिदिन हो रही मौतों की संख्या दिल्ली में 10 से कम रही. इससे पहले 11 अगस्त को दिल्ली में कोविड-19 से आठ लोगों की मौत हुई थी. ये आंकड़े स्थिति के बेहतर होने का संकेत देते हैं.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news