Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया की हर खबर. बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.
Trending Photos
आज की ताजा खबर (25 नवंबर 2024): सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण के मामले पर कड़ा रुख अख्तियार किया है. SC ने कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) को निर्देश दिए कि वह सभी एजेंसियों को कारण बताओ नोटिस जारी करे, उनसे जवाब ले और मुकदमा चलाए. सुप्रीम कोर्ट ने उस जवाब से हैरानी जताई कि सिर्फ 23 बड़े एंट्री प्वाइंट्स पर पुलिस की तैनाती आदेश दिया गया था. जस्टिस अभय एस ओका ने कहा कि केवल 23 पर ही क्यों? यह लापरवाही है कि ऐसा केवल 23 बिंदुओं पर किया गया. हम आयोग को CAQM एक्ट की धारा 14 के तहत दिल्ली के आयुक्त पर मुकदमा चलाने का निर्देश देंगे. SC ने कहा कि हमें परसों तक AQI के आंकड़े चाहिए और फिर पिछले सालों से तुलना करनी होगी. जांच के बाद स्कूल फिर से खुल सकते हैं.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया. यादव का कहना था कि जब स्थानीय सांसद जिया उर रहमान घटना के समय संभल में नहीं थे तो उनके खिलाफ मामला क्यों दर्ज किया गया? उन्होंने संसद परिसर में कहा, 'यह कराया गया दंगा है. सरकार ने कराया है. सरकार ने जो बेईमानी कराई है, वोट लूटा है, धांधली की गई, वो पकड़ी जाए, इसलिए संभल में घटना कराई गई है.' संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ. पहले दिन ही जोरदार हंगामा देखने को मिला. विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के चलते, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.
विश्वराज सिंह के धूणी दर्शन को लेकर विवाद गहरा गया है. सिटी पैलेस के बाहर खड़े लोगों पर पथराव की खबरें भी आ रही हैं. पथराव में कुछ लोगों को आई है चोटें भी आई हैं. साथ ही कुछ लोग नारेबाजी भी कर रहे हैं. घटना के बाद भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है और अधिकारियों मोर्चा संभाला लिया है.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस सोमवार को मुंबई से राजधानी दिल्ली आए थे. इसके पीछे कहा जा रहा था कि वो भाजपा आला कमान के साथ सीएम पद के लिए बातचीत करने आए हैं. हालांकि अब कहा जा रहा है कि वो एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी की शादी से जुड़े एक प्रोग्राम में शिरकत के लिए आए थे. इस प्रोग्राम में शामिल होने के बाद वो वापस मुंबई भी चले गए हैं. ऐसे में उनके इस दौरे के पीछे कोई राजनीतिक वजह नहीं थी. इस प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे थे.
सर्वे के नाम पर तनाव फैलाने की साज़िश का ‘सर्वोच्च न्यायालय’ तुरंत संज्ञान ले और जो अपने साथ सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के उद्देश्य से नारेबाज़ों को ले गये, उनके ख़िलाफ़ शांति और सौहार्द बिगाड़ने का मुक़दमा दर्ज हो और उनके ख़िलाफ़ ‘बार एसोसिएशन’ भी अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्रवाई… pic.twitter.com/9Fj30K4aLm
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 24, 2024
जय राम रमेश ने अडानी मुद्दे पर कहा,'हम समझौता नहीं करने जा रहे हैं. अमेरिकी एजेंसियों और अमेरिकी अदालतों की तरफ से दिए गए अभियोग से जेपीसी की आवश्यकता और भी मजबूत हो गई है. हम जेपीसी की मांग जारी रखेंगे. हम मणिपुर और नागालैंड पर चर्चा की मांग जारी रखेंगे. अब, हमें यूपी में सांप्रदायिक हिंसा की साजिश देखने को मिली है. यह सभी विपक्षी दलों के लिए भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है. कई विपक्षी दल स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों पर चर्चा चाहते हैं, इसलिए ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर हमने चर्चा की है.'
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा,'कल 26 नवंबर को संविधान सभा में संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ है, लेकिन आज 25 नवंबर को बाबा साहब अंबेडकर के उस प्रसिद्ध ऐतिहासिक भाषण की 75वीं वर्षगांठ है, जो उन्होंने 25 नवंबर 1949 को संविधान सभा में दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि संविधान का पूरा श्रेय कांग्रेस पार्टी को जाना चाहिए. मैंने इस तथ्य की तरफ भी ध्यान आकर्षित किया कि संविधान को अपनाने के ठीक चार दिन बाद यानी 30 नवंबर 1949 को ऑर्गनाइजरजो आरएसएस का मुखपत्र है, ने संविधान पर हमला किया. वही लोग जो कल इसका जश्न मनाने और इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं, उन्होंने संविधान पर यह कहते हुए हमला किया कि यह मनुस्मृति से प्रेरित नहीं है.
मस्जिद सदर प्रमुख और शाही मस्जिद कमेटी के प्रमुख जफर अली की तरफ से दिए गए बयानों पर मुरादाबाद के कमिश्नर अंजनेय कुमार सिंह ने कहा,'संभल में हालात शांतिपूर्ण है और सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रही है. अब तक 15 पहचाने गए लोगों और लगभग 1000 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 7 एफआईआर दर्ज की गई हैं. जफर अली को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ऐसे बयान दिए जो तथ्यों से अलग थे. माहौल अब शांतिपूर्ण है लेकिन उन्होंने भड़काऊ बयान दिए. उनके पास अपने बयानों को साबित करने के लिए सबूत होने चाहिए. टीमें आदेशों का पालन करते हुए वहां गई थीं. हर चीज की वीडियोग्राफी की जा रही थी. ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचाया जा रहा था. वह वहीं आपत्ति कर सकते थे या सबूत के तौर पर वीडियो बना सकते थे. उनके पास अपने दावों का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं है. एक जिम्मेदार व्यक्ति हालात को और भड़काने के बजाय शांत करने की कोशिश करेगा.'
#WATCH | Moradabad, Uttar Pradesh: On the statements made by Mosque Sadar Chief & Shahi Mosque Committee Chief, Zafar Ali, Aunjaneya Kumar Singh, Commissioner Moradabad says, "The situation is peaceful in Sambhal and moving towards normalcy. 7 FIRs have been registered so far… pic.twitter.com/pKGXt3udwz
— ANI (@ANI) November 25, 2024
संभल: उत्तर प्रदेश में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा में मरने वालों की तादाद 4 हो गई है. रविवार को हुए इस पथराव 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके अलावा एक की मौत रविवार शाम को ही अस्पताल में हो गई थी. वहीं सोमवार को खबर आई कि एक और व्यक्ति की मौत हो गई है.
इस्कॉन टेम्पल के संत चिन्मय को गिरफ्तार किए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. चिन्मय दास की गिरफ्तारी के खिलाफ हिंदुओं प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बांग्लादेश के अलग अलग शहरों के हिन्दुओं ने ढाका में इकट्ठा होना शुरू कर दियाहै.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के रौनक खत्री अध्यक्ष चुने गए. रौनक खत्री कहते हैं,'आज इतिहास रचा गया है. इतिहास बदला गया है. यह सब हमारे काम की वजह से हुआ है. दिखावा और अहंकार की हार हुई है. विधि संकाय के छात्र के रूप में, मैं सभी छात्रों को आश्वस्त करता हूं कि मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा क्योंकि उन्होंने मुझे विजयी बनाया है. छात्रों के प्रति बुनियादी ढांचे और कर्मचारियों का व्यवहार सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.'
#WATCH | National Students' Union of India's (NSUI) Rounak Khatri elected as president in the Delhi University Student Union election
Rounak Khatri says, "History has been created today. History has been changed - all because of our work. Show-off and arrogance have been… pic.twitter.com/JyYUpGcjY3
— ANI (@ANI) November 25, 2024
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा,'आज ग्रामीण विकास विभाग ने लैंगिक हिंसा के खिलाफ एक नई मुहिम 'नई चेतना' शुरू किया है. इस अभियान के तहत हर गांव में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं की मदद की जाएगी, ताकि लैंगिक हिंसा को कम किया जा सके और अगर हिंसा होती है तो महिलाओं को चुप नहीं रहना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी का मिशन महिला सशक्तिकरण है. चाहे वह राजनीतिक हो, सामाजिक हो, शैक्षणिक हो या राजनीतिक, सरकार इन सभी को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.'
मस्जिद सदर प्रमुख और शाही मस्जिद कमेटी के प्रमुख जफर अली के बयानों पर संभल डीआईजी मुनिराज ने कहा,'उनके कुछ वीडियो वायरल हुए थे. हम उनकी तरफ से दिए गए विरोधाभासी बयानों की पुष्टि कर रहे थे. हमने उन्हें स्पष्टीकरण के लिए बुलाया था. वह कल हमारे साथ लोगों से अपील कर रहे थे और आज वह अलग-अलग बयान दे रहे हैं. इसीलिए उन्हें स्पष्टीकरण के लिए बुलाया गया था कि वह विरोधाभासी बयान क्यों दे रहे हैं। हम उनसे अपील करेंगे कि जो कुछ हुआ था, उसके बारे में सच्चाई बताएं.'
DUSU Election Result: NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा,'हमने 7 साल बाद DUSU अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है और संयुक्त सचिव का चुनाव भी जीता है. मुझे लगता है कि अब दिल्ली विश्वविद्यालय में 'मोहब्बत की दुकान' खुल गई है. हम DU के छात्रों का धन्यवाद करते हैं जो संविधान के साथ खड़े हैं.'
#WATCH | DUSU election results | NSUI national president Varun Choudhary says, "We have won the DUSU president election after 7 years and have also won the joint secretary's election. I think 'mohabbat ki dukaan' has now been opened at Delhi university. We thank the students of… pic.twitter.com/VnMlPZcTbB
— ANI (@ANI) November 25, 2024
संभल पुलिस ने उन इलाकों में फ्लैग मार्च किया जहां कल मस्जिद का सर्वे करने के लिए एक सर्वेक्षण टीम के पहुंचने पर पथराव की घटना हुई थी.
#WATCH | Uttar Pradesh | Sambhal Police conducted a flag march in the areas where an incident of stone pelting took place when a survey team arrived to conduct a survey of the mosque, yesterday. pic.twitter.com/GEZ4WU5mvp
— ANI (@ANI) November 25, 2024
पीएम मोदी ने आगे कहा,'जिस देश और समाज में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा होगी, वह उतनी ही तेजी से आगे बढ़ेगा. आज भारत में महिलाओं के नेतृत्व में विकास का दौर है. भारत के सहकारी क्षेत्र में महिलाओं की हिस्सेदारी 60% से ज्यादा है. हम सहकारी समितियों के प्रबंधन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए हमने बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम में संशोधन करके इसमें महिला निदेशकों को अनिवार्य बना दिया है.'
#WATCH | Delhi | While speaking at the ICA Global Cooperative Conference 2024, PM Narendra Modi says, "The country and the society which provide more participation to the women, will grow with that much more pace. Today, In India, it's a time of women-led development. In India's… pic.twitter.com/bjzk4wYvaF
— ANI (@ANI) November 25, 2024
ICA ग्लोबल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस 2024 में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा,'आज जब मैं आप सभी का स्वागत कर रहा हूं, तो मैं यह अकेले नहीं कर रहा हूं, मैं यह नहीं कर सकता. मैं आप सभी का सभी किसानों, मछुआरों, स्वयं सहायता समूहों की 10 करोड़ महिलाओं, 8 लाख से अधिक सहकारी संस्थाओं की ओर से स्वागत करता हूं.' पीएम मोदी ने आगे कहा,'यह सम्मेलन पहली बार भारत में आयोजित किया जा रहा है. भारत में हम सहकारी आंदोलन को नया आयाम दे रहे हैं. यह सम्मेलन भारत की भविष्य की सहकारी यात्रा के लिए आवश्यक जानकारी देगा. भारत के अनुभव वैश्विक सहकारी आंदोलन को 21वीं सदी के नए उपकरण और नई भावना प्रदान करेंगे. दुनिया के लिए सहकारिता एक मॉडल है, भारत के लिए यह संस्कृति का आधार है, जीवन शैली का आधार है.'
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फोन टेपिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने फोन टैपिंग का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दी थी जिस पर मामला दर्ज हुआ था. जिसकी जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. उनपर आरोप है कि उन्होंने फोन टेपिंग कर सीडी को मीडिया में बंटवाया था.
मस्जिद के सर्वे को लेकर संभल में हुए पथराव ने रविवार को बड़ी शक्ल ले ली. हालांकि अब हालात कंट्रोल में हैं. आज यानी सोमवार को एसपी कृष्ण विश्नोई ने कहा है कि दंगाइयों की तस्वीरें सार्वजनिक की जाएगी. विश्नोई ने कहा कि दंगाइयों की जानकारी देने वालों को इनाम देने का भी ऐलान किया है. इलाके में सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन कैमरे की खंगाली जा रही है फुटेज.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ICA वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024 में भाषण दिया. उन्होंने कहा,'मैं 2025 को संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाने के लिए धन्यवाद देता हूं. प्रधानमंत्री ICA वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024 का उद्घाटन करेंगे. तीन साल पहले प्रधानमंत्री ने सहकारिता मंत्रालय खोलने का फैसला लिया था.'
वे कहते हैं,'अब मैं मध्य पूर्व की बात करूंगा और वहां भारत की रुचि को प्रस्तुत करूंगा. अकेले खाड़ी देशों के साथ हमारा व्यापार सालाना 160 से 180 बिलियन डॉलर के बीच है. शेष MENA (मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका) से इसमें लगभग 20 बिलियन डॉलर का इजाफा होता है. मध्य पूर्व में 9 मिलियन से ज्यादा भारतीय रहते हैं और काम करते हैं. चाहे वह ऊर्जा हो, तकनीक हो, औद्योगिक परियोजनाएं हों या सेवाएं. यह एक ऐसा क्षेत्र भी है जिससे हम इतिहास, संस्कृति और सुरक्षा के मामले में जुड़े हुए हैं. इन्हीं कारणों से आप भारत की उपस्थिति और गतिविधियों में वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं, खासकर तब जब हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहे हैं.'
#WATCH | Italy | EAM Dr S Jaishankar makes opening remarks at MED Mediterranean Dialogues Conference in Rome
He says," Let me now shift to the Middle East and present India's interest there. Our trade with the Gulf alone is in the range of 160 to 180 billion dollars annually.… pic.twitter.com/yrShzF761V
— ANI (@ANI) November 25, 2024
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने मेड मेडिटेरेनियन डायलॉग्स कॉन्फ्रेंस में उद्घाटन भाषण दिया. उन्होंने कहा,'पहला बिंदु भूमध्य सागर के लिए भारत की प्रासंगिकता पर है. भूमध्यसागरीय देशों के साथ हमारा वार्षिक व्यापार लगभग 80 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. हमारे यहां 4,60,000 प्रवासी हैं, जो इटली के लगभग 40% हैं. हमारी मुख्य रुचि उर्वरक, ऊर्जा, पानी, प्रौद्योगिकी, हीरे, रक्षा और साइबर में है. हवाई अड्डों, बंदरगाहों, रेलवे, स्टील, ग्रीन हाइड्रोजन, फॉस्फेट और पनडुब्बी केबल जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम चल रहा है. भूमध्य सागर के साथ हमारे राजनीतिक संबंध मजबूत हैं और हमारा रक्षा सहयोग बढ़ रहा है, जिसमें अधिक अभ्यास और आदान-प्रदान शामिल हैं.'
दिल्ली प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली-एनसीआर वायु प्रदूषण मामले पर सुनवाई के दौरान, जस्टिस अभय एस ओका ने कहा, 'हम जो सुझाव दे रहे हैं वह यह है. आंकड़े स्वीकृत करवा लें, फिर हम परसों देखेंगे कि पिछले दो दिनों में क्या रुझान रहा आदि. शैक्षिक संस्थानों से संबंधित धारा 5 और 8 के संदर्भ में कोई उपाय है तो परसों उसमें ढील दी जा सकती है. बाकी सब कुछ जारी रखा जा सकता है.'
संभल में सरकार ने दंगा किया: अखिलेश
संभल में पथराव की घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'हमारे सांसद जिया उर रहमान संभल में थे ही नहीं और इसके बावजूद उनके खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई...यह सरकार द्वारा किया गया दंगा है...कोर्ट द्वारा आदेश पारित किए जाने के तुरंत बाद ही पुलिस और प्रशासन सर्वे के लिए जामा मस्जिद पहुंच गए...23 नवंबर को पुलिस प्रशासन ने कहा कि अगले दिन 24 तारीख को दोबारा सर्वे किया जाएगा. पुलिस प्रशासन को यह आदेश किसने दिया?...जब लोगों ने सर्वे का कारण जानना चाहा तो सर्किल ऑफिसर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया...इसका विरोध करते हुए लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. बदले में पुलिस कांस्टेबल से लेकर अधिकारी तक सभी ने अपने सरकारी और निजी हथियारों से गोलियां चलाईं, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग है. इससे कई लोग घायल हो गए. 5 निर्दोष लोगों की मौत हो गई. संभल का माहौल खराब करने के लिए पुलिस और प्रशासन के लोगों के साथ-साथ याचिका दायर करने वाले लोग भी जिम्मेदार हैं. उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा चलाया जाना चाहिए ताकि लोगों को न्याय मिल सके और भविष्य में कोई भी संविधान के खिलाफ ऐसी गैरकानूनी घटना न कर सके...'
राज्यसभा के उपाध्यक्ष पैनल में अब चार महिला समेत आठ सदस्य
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को उच्च सदन के लिए उपाध्यक्ष पैनल का पुनर्गठन किया. इसमें महिलाओं को समान हिस्सेदारी दी गई है. पुनर्गठित पैनल में आठ सदस्य हैं जिनमें चार महिलाएं हैं. राज्यसभा सदस्यों में से नए उपाध्यक्षों में एस फांगनोन कोन्याक, पीटी उषा, किरण चौधरी, ममता मोहंता, घनश्याम तिवाड़ी, सस्मित पात्रा, अजय माकन और भुनेश्वर कालिता शामिल हैं. सभापति और उपसभापति के उपस्थित नहीं होने पर उच्च सदन की कार्यवाही का संचालन उपाध्यक्ष पैनल के सदस्य करते हैं. (भाषा)
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के क्षेत्रीय सांसद और संभल सदर सीट से सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में अब तक कुल सात मुकदमे दर्ज करके 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. (भाषा)
PM मोदी का क्रेज अविश्वसनीय: कंगना
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, 'आज पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास कर रहा है... लोग वोट प्रधानमंत्री मोदी के लिए देते हैं... जो लोग हार जाते हैं, वे या तो सम्मानजनक रुख अपना सकते हैं या फिर वो बचकानी बातें करते हैं... वहां प्रधानमंत्री मोदी का जो क्रेज है, वो अविश्वसनीय है...'
Arvind Kejriwal Live: दिल्ली में बुजुर्गों की पेंशन फिर से शुरू
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम आतिशी, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और मंत्री सौरभ भारद्वाज पीसी करने आए. केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली में बुजुर्गों की पेंशन फिर से शुरू की जाएगी. पूर्व सीएम ने कहा कि दिल्ली के बुजुर्गों को हर महीने 2000 रुपये की पेंशन मिलेगी. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार 80,000 नये आवेदकों को वृद्धावस्था पेंशन उपलब्ध कराएगी.
संविधान के किसी भी हिस्से को हम नहीं बदल सकते, यह संसद का अधिकार; सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिकाएं
सुप्रीम कोर्ट ने 1976 में संविधान के 42वें संशोधन को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया. इस संशोधन के तहत, भारत के संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवादी धर्मनिरपेक्ष और अखंडता' शब्द जोड़े गए थे. सीजेआई संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने कहा कि संशोधन करने की शक्ति निस्संदेह संसद के पास है. संशोधन करने की शक्ति प्रस्तावना तक फैली हुई है. सीजेआई खन्ना ने कहा कि संविधान के किसी भी हिस्से में संशोधन करने की संसद की शक्ति निर्विवाद है.
महाराष्ट्र में 29 नवंबर को शपथ ग्रहण?
महाराष्ट्र में 29 तारीख को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. बीजेपी के कोटे से 25 विधायक शपथ ले सकते हैं, जबकि शिवसेना के कोटे से 5-7 विधायक और अजीत पवार गुट से 5-7 विधायक शपथ लेंगे.
संभल हिंसा: 2500 के खिलाफ केस दर्ज
उत्तर प्रदेश: संभल में पथराव की घटना पर संभल SP कृष्ण कुमार ने कहा, 'लगभग 2500 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत हुआ है. सभी लोगों की CCTV के माध्यम से पहचान की जाएगी और सभी को जेल भेजा जाएगा.' एसपी ने कहा, '...हमारे सब-इंस्पेक्टर दीपक राठी जो कल घायल हो गए थे, उन्होंने 800 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिया उर रहमान बर्क और सोहेल इकबाल को आरोपी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने भीड़ को उकसाया. बर्क को पहले भी नोटिस दिया गया था. उन्होंने पहले भी भड़काऊ भाषण दिए थे और उन्हें ऐसा करने के लिए नहीं कहा गया था... घटना में 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं... अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'
Parliament Winter Session Live: संसद की कार्यवाही स्थगित
राज्यसभा के बाद, लोकसभा भी स्थगित कर दी गई है. संसद के दोनों सदन अब बुधवार (27 नवंबर) को फिर से मिलेंगे. मंगलवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में पुराने संसद भवन (संविधान सदन) में कार्यक्रम है.
राज्यसभा बुधवार तक के लिए स्थगित
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने सदस्यों से आग्रह किया कि वे सदन के मंच का इस्तेमाल उसी उद्देश्य के लिए करें, जिसके लिए इसका अस्तित्व है. विपक्षी सदस्यों के हंगामा जारी रखने पर सभापति ने बुधवार (27 नवंबर) तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया.
महाराष्ट्र: विधानसभा चुनाव में हार के बाद नाना पटोले ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की हार के बाद नाना पटोले ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी आलाकमान ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. पटोले का यह इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है. (IANS)
साइकिल से संसद पहुंचे TDP के एमपी
दिल्ली: तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के सांसद अप्पाला नायडू कालीसेट्टी आज साइकिल से संसद पहुंचे. कालीसेट्टी ने कहा, 'मैं दिल्ली में प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल पर आया हूं. यह बहुत खतरनाक है और इसे नियंत्रित किया जाना चाहिए.'
#WATCH | Delhi: Telugu Desam Party (TDP) MP Appala Naidu Kalisetti reached Parliament on a bicycle today.#Parliamentwintersession pic.twitter.com/9Cw9DVpCKl
— ANI (@ANI) November 25, 2024
राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
विपक्षी सदस्यों के हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. सभापति जगदीप धनखड़ ने सुबह 11.45 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी.
मुझे सिखाने की जरूरत नहीं: खरगे
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि संविधान अपनाए जाने के 75 साल पूरे होने के अवसर पर वे सदस्यों का सहयोग चाहते हैं. इस पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने खड़े होकर कहा कि '75 साल रहे हैं, उसमें मेरा भी हिस्सा 54 साल है, मुझे कोई सिखाने की, कहने की बात नहीं है...'
संभल में बिगड़े माहौल के लिए भाजपा सरकार है जिम्मेदार: राहुल गांधी
यूपी के संभल जिले में रविवार को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर राजनीति तेज हो गई है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं. गांधी ने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाजी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना, जिसकी सीधी जिम्मेदार भाजपा सरकार है.' उन्होंने आगे कहा, 'भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना ना प्रदेश के हित में है और ना देश के. मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं.'
राज्यसभा LIVE: विपक्षी सदस्यों के दिए प्रस्ताव खारिज
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्षी सदस्यों की ओर से विभिन्न नियमों के तहत दिए गए चर्चा के नोटिसों को स्वीकार नहीं किया. विपक्ष के सदस्यों ने अडानी समूह से जुड़े विवाद, मणिपुर हिंसा, संभल हिंसा व अन्य कई मसलों पर सदन में चर्चा की मांग की थी.
'जिन्हें जनता ने नकारा, वे संसद में चर्चा नहीं होने देते'
पुरानी पीढ़ी का काम है आने वाली पीढ़ियों को तैयार करें. लेकिन 80-90 बार जिनको जनता ने नकार दिया है वे न संसद में चर्चा होने देते हैं न लोकतंत्र की भावना का सम्मान करते हैं. न वो लोगों के प्रति अपना दायित्व समझ पाते हैं. वे जनता की उम्मीदों पर कभी भी खरे नहीं उतरते. जनता को उन्हें बार-बार नकारना पड़ रहा है: पीएम मोदी
Parliament Winter Session Live: संसद की कार्यवाही शुरू
संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. दोनों सदनों में राष्ट्रगान के साथ सत्र की शुरुआत हुई. इसके बाद दोनों सदनों में पिछले सत्र से अब तक के बीच दिवंगत हुए सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद लोकसभा को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
संसद LIVE: विपक्षी दलों पर पीएम मोदी का हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कुछ लोग जिन्हें जनता ने नकार दिया है, वे लगातार मुट्ठी भर लोगों की हुड़दंगबाजी के जरिए संसद को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. देश की जनता उनके सारे कर्म गिनाती है और समय आने पर उन्हें सजा भी देती है. लेकिन सबसे पीड़ादायक बात यह है कि नए सांसद नए विचार, नई ऊर्जा लेकर आते हैं और वे किसी एक पार्टी के नहीं बल्कि सभी पार्टियों के होते हैं. कुछ लोग उनके अधिकारों का हनन करते हैं और उन्हें सदन में बोलने का मौका भी नहीं मिलता... लेकिन जिन्हें जनता ने लगातार 80-90 बार नकार दिया है, वे संसद में चर्चा नहीं होने देते. वे न तो लोकतंत्र की भावना का सम्मान करते हैं और न ही वे लोगों की आकांक्षाओं के महत्व को समझते हैं. उनके प्रति उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है, वे उन्हें समझ नहीं पाते हैं और इसका परिणाम यह होता है कि वे कभी भी लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाते.'
संसद सत्र से पहले PM मोदी का संबोधन
शीतकालीन सत्र है और माहौल भी शीत ही रहेगा. 2024 का ये अंतिम कालखंड चल रहा है, देश उमंग और उत्साह के साथ 2025 के स्वागत की तैयारी में भी लगा हुआ है. संसद का ये सत्र अनेक प्रकार से विशेष है. सबसे बड़ी बात है कि हमारे संविधान की यात्रा का 75वें साल में प्रवेश अपने आप में लोकतंत्र के लिए एक बहुत ही उज्जवल अवसर है: पीएम नरेंद्र मोदी
अडानी मुद्दे पर पीएम जवाब दें: कांग्रेस
दिल्ली: संसद शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, 'आज INDIA गठबंधन के नेता (राज्यसभा) नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कक्ष में बैठक कर रहे हैं और कल की सर्वदलीय बैठक में INDIA गठबंधन ने अडानी के मुद्दों को उठाया... यह 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला है, हम चाहते हैं कि इस पर संसद में चर्चा हो. हम चाहते हैं कि PM जवाब दें. आज की बैठक जो सुबह 10 बजे हो रही है, हम एक रणनीति बनाएंगे... हम सभी चाहते हैं कि संसद चले लेकिन सरकार को विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों पर चर्चा की अनुमति देने में निष्पक्ष होना चाहिए.'
कोस्ट गार्ड ने पकड़ी पांच टन ड्रग्स
भारतीय तटरक्षक बल ने अंडमान जलक्षेत्र में एक मछली पकड़ने वाली नाव से लगभग पांच टन ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़ी है. यह भारतीय तटरक्षक बल द्वारा अब तक की सबसे बड़ी ड्रग खेप होने की संभावना है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: रक्षा अधिकारी (ANI)
संभल हिंसा को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का लोकसभा में नोटिस
हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 'कल उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस गोलीबारी में तीन युवकों की हत्या' के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
संसद LIVE: अडानी मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है और गौतम अडानी के अभियोग के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है. कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने गौतम अडानी के खिलाफ अभियोग के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया.
दिल्ली में 'हमारा संविधान, हमारा सम्मान' पदयात्रा
दिल्ली: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पहलवान और भाजपा नेता योगेश्वर दत्त और भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने 'हमारा संविधान, हमारा सम्मान' पदयात्रा कार्यक्रम में भाग लिया.
#WATCH | Delhi: Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju, Union Minister Gajendra Singh Shekhawat, Wrestler and BJP leader Yogeshwar Dutt and Indian Weightlifter Mirabai Chanu participate in 'Hamara Samvidhan, Hamara Samman' padyatra program pic.twitter.com/wpaNRPYnhP
— ANI (@ANI) November 25, 2024
अडानी मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस का नोटिस
कांग्रेस के सदस्यों ने लोकसभा में कारोबारी गौतम अडानी पर अमेरिका में दर्ज मुकदमे को लेकर चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने अडानी समूह के कथित कदाचार और इस मुद्दे पर जेपीसी गठन के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
किसी भी सरकार ने संविधान की मूल भावनाओं से छेड़छाड़ नहीं की: बिरला
दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, '...लोगों के अधिकारों और पारदर्शिता के लिए समय-समय पर संविधान में परिवर्तन किए गए हैं, लेकिन किसी भी राजनीतिक दल, किसी भी सरकार ने संविधान की मूल भावनाओं से छेड़छाड़ नहीं की. किसी भी पार्टी की विचारधारा की सरकार हो हम कभी भी संविधान की मूल भावना के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते... प्रधानमंत्री ने हमेशा कहा है कि समाज के वंचित, गरीब, पिछड़े लोगों को आज भी सामाजिक आरक्षण की आवश्यकता है और इसलिए उनके जीवन में सामाजिक परिवर्तन हो, उनके जीवन में समृद्धि आए. इसके लिए सरकार संविधान के मूल दर्शन में काम करती है.'
तुर्किये में उतरने के बाद रूसी विमान में लगी आग
दक्षिणी तुर्किये के अंताल्या हवाई अड्डे पर उतरने के बाद एक रूसी विमान के इंजन में आग लग गई. विमान में 95 लोग सवार थे. तुर्किये के परिवहन मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
दिल्ली-NCR में धुंध छाई, AQI 'बेहद खराब'
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में धुंध छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार, दिल्ली का AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है. प्रदूषण के नियंत्रण के लिए प्रशासन की गाड़ियों द्वारा पानी का छिड़काव किया जा रहा है.
#WATCH | A thin layer of smog engulfs the area around Jawaharlal Nehru University (JNU) as the AQI remains in 'Poor' category, in parts of Delhi, as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/Fb6lWBhgCd
— ANI (@ANI) November 25, 2024
यूपी: संभल में बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक
उत्तर प्रदेश: संभल में सांप्रदायिक तनाव के बीच, जिला मजिस्ट्रेट ने एक अधिसूचना जारी कर किसी भी बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन या जनप्रतिनिधि को प्राधिकारियों के आदेश के बिना संभल में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है.
राज्यसभा LIVE: दिल्ली प्रदूषण पर चर्चा के लिए पत्र
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर अल्पकालिक चर्चा के लिए राज्यसभा के प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम के नियम 176 के तहत राज्यसभा के महासचिव को पत्र लिखा.
मणिपुर : पांच जिलों में मंगलवार तक बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान
मणिपुर सरकार ने घाटी के पांच जिलों- इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर और काकचिंग में सोमवार और मंगलवार को भी सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है. इससे पहले रविवार को सरकार ने इन जिलों में सोमवार से कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में उसने अपने आदेश को बदल दिया.
संसद ठीक से चलने दें, सरकार की सभी दलों से अपील
संसद का शीतकालीन सत्र: अडानी समूह के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों पर चर्चा कराने की विपक्षी दलों की मांग के बीच सरकार ने रविवार को कहा कि दोनों सदनों की कार्य मंत्रणा समितियां चर्चा के लिए मामलों पर निर्णय करेंगी. सरकार ने दलों से संसद का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने की अपील की. सोमवार को शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की. बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार ने सभी दलों से संसद का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने की अपील की है.
संविधान दिवस के अवसर पर कल पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को संविधान सभा द्वारा संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने रविवार को यहां बताया कि यह कार्यक्रम संविधान सदन के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में आयोजित किया जाएगा. संविधान सदन वही पुराना संसद भवन है जहां 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान को अपनाया था. संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था. (भाषा)
Parliament Winter Session 2024 Live: संसद में कौन-कौन से बिलों पर चर्चा
इस सत्र के लिए वक्फ संशोधन विधेयक समेत 16 विधेयक सूचीबद्ध किए गए हैं. लंबित विधेयकों में वक्फ (संशोधन) विधेयक भी शामिल है, जिसे दोनों सदनों की संयुक्त समिति द्वारा लोकसभा में अपनी रिपोर्ट सौंपने के बाद विचार और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है. समिति को शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह के आखिरी दिन अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. समिति के विपक्षी सदस्य समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की समयसीमा बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं.
वर्ष 2024-25 के लिए ‘अनुदानों की अनुपूरक मांगों के प्रथम बैच’ पर प्रस्तुति, चर्चा और मतदान को भी सूचीबद्ध किया गया है. सरकार द्वारा सूचीबद्ध अन्य विधेयक पंजाब न्यायालय (संशोधन) विधेयक है. इसके अलावा, तटीय नौवहन विधेयक और भारतीय बंदरगाह विधेयक को भी पेश और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है. वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक सहित आठ विधेयक लोकसभा में लंबित हैं और दो अन्य विधेयक राज्यसभा में लंबित हैं. देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए प्रस्तावित विधेयक अभी सूची का हिस्सा नहीं हैं, हालांकि कुछ खबरों से पता चला है कि सरकार आगामी सत्र में प्रस्तावित कानून ला सकती है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.