Mumbai: Transgenders ने निर्वस्त्र होकर सड़क को किया जाम, एक किन्नर की हत्या के बाद प्रदर्शन
Transgenders` Protest In Mumbai: एक किन्नर की बेरहमी से हत्या के बाद मुंबई की सड़क पर जोरदार प्रदर्शन हुआ. पुलिस ने किन्नरों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में किन्नरों ने निर्वस्त्र होकर सड़क पर प्रदर्शन (Transgenders' Protest) किया और चक्का जाम कर दिया. दरअसल किन्नर अपने एक साथी ट्रांसजेंडर की हत्या से नाराज हैं. आरोपी ने धारदार हथियार से किन्नर पर हमला करके उसको मौत के घाट उतार (Transgender Killed In Mumbai) दिया.
सड़क पर किन्नरों का प्रदर्शन
बता दें कि मुंबई के बोरीवली इलाके में स्थित राम मंदिर सिग्नल पर एक किन्नर की हत्या के बाद प्रदर्शन हुआ. किन्नरों ने बीच सड़क पर अपने कपड़े उतार कर धरना दिया. जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- भारी बारिश के बीच दूधसागर वाटरफॉल के पास रोकनी पड़ गई ट्रेन, दिखा अद्भुत नजारा
पुलिस ने दिया कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
फिर मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर डीसीपी विशाल ठाकुर और अन्य आला अधिकारी पहुंचे. उन्होंने किन्नरों को समझाया और उन्हें कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद किन्नरों ने जाम को हटा दिया.
जान लें कि वारदात के बाद गंभीर रूप से घायल किन्नर को आनन-फानन में इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने पीड़ित को मृत घोषित कर दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने किन्नर की हत्या के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किन्नर पर हमला क्यों किया गया?
ये भी पढ़ें- सड़क हादसा या हत्या? ऑटो ने जज को मारी जोरदार टक्कर, CCTV में रिकॉर्ड हुई वारदात
एडिशनल सीपी, दिलीप सावंत ने कहा कि किन्नरों के दो गुटों के बीच पैसे को लेकर किसी तरह का विवाद चल रहा था. पैसे के विवाद के चलते दोनो गुटों में झगड़ा हुआ. हमने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ चल रही है.
LIVE TV