गोवा में भारी बारिश के कारण एक ट्रेन को पुल के ऊपर ही रोकना पड़ा. दूधसागर वाटरफॉल (Doodhsagar Waterfall) का पानी सीधे ट्रेन के ऊपर गिर रहा था. (फोटो साभार- ट्विटर@PBNS_India)
बता दें कि दूधसागर वाटरफॉल (Doodhsagar Waterfall) वेस्टर्न घाट में गोवा की भगवान महावीर सेंचुरी में स्थित है. मंडोवी नदी का पानी इस वाटरफॉल में आता है. (फोटो साभार- ट्विटर@PBNS_India)
दूधसागर वाटरफॉल (Doodhsagar Waterfall) भारत के सबसे ऊंचे वाटरफॉल में से एक है. इसकी ऊंचाई 310 मीटर है और चौड़ाई 30 मीटर है. (फोटो साभार- ट्विटर@PBNS_India)
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कोंकण के इलाके और गोवा में अगले 3 दिन तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. (फोटो साभार- ट्विटर@PBNS_India)
गौरतलब है कि बारिश की वजह से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. (फोटो साभार- ट्विटर@PBNS_India)
ट्रेन्डिंग फोटोज़