Telangana News: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने एक राष्ट्रीय पार्टी बनाने का ऐलान किया है. लेकिन उससे पहले मंगलवार को वारंगल में उनकी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के एक नेता ने स्थानीय लोगों के बीच चिकन और शराब की बोतलें बांटीं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यक्रम स्थल में केसीआर का बड़ा सा कट-आउट (पोस्टर) लगाया गया था और उनके बेटे केटी रामा राव, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीएसआर) के स्थानीय नेता राजनाला श्रीहरि को खुद वारंगल में लोगों को चिकन और शराब की बोतलें बांटते देखा गया. श्रीहरि से चिकन और शराब लेने के लिए कतार में खड़े ज्यादातर लोग दिहाड़ी मजदूर थे. मुर्गा और शराब बांटे जाने को केसीआर के भारतीय राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रस्तावित शुभारंभ के जश्न के तौर पर देखा जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखें वीडियो



श्रीहरि ने कहा कि वह केसीआर को प्रधानमंत्री और केटीआर को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. चिकन और शराब बांटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टियों ने टीआरएस पर जमकर हमला बोला, जबकि सोशल मीडिया यूजर्स ने भी केसीआर की पार्टी के नेता की निंदा की. तेलंगाना कांग्रेस ने बीआरएस को 'बोतल राष्ट्र समिति' करार देते हुए कहा कि बीआरएस का चुनाव चिन्ह 'कार' नहीं बल्कि 'क्वार्टर' होना चाहिए. भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता विजय गोपाल ने ट्वीट में कहा, प्रिय भारत, इसे देखें, देश का नेता भी राष्ट्रीय स्तर पर यही करेगा.


टीआरएस बुधवार को अपने विधायकों और अन्य शीर्ष नेताओं की एक अहम बैठक आयोजित करने वाली है, जहां केसीआर टीआरएस को बीआरएस में बदलने के फैसले की घोषणा कर सकते हैं. वहीं केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आरोप लगाया कि केसीआर अपने एकमात्र राजनीतिक सहयोगी असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय पार्टी की बात कर रहे हैं. रेड्डी ने कहा, केसीआर का परिवार यह ख्वाब देख रहा है कि केसीआर एक राष्ट्रीय पार्टी बनाएंगे और प्रधानमंत्री बन जाएंगे. उनकी बेटी अहम मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री बन जाएंगी और बेटा तेलंगाना का मुख्यमंत्री बन जाएगा.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर