आंध्र प्रदेश: डेयरी प्लांट में अमोनिया गैस लीक, चपेट में आईं 20 महिलाएं
डीएम ने बताया कि वेल्डिंग पाइप टूटने की वजह से हटसन डेयरी प्लांट (Hatson dairy Plant) में अमोनिया गैस (Ammonia Gas) लीक हुई. अधिकारियों की एक टीम को इसकी गहन जांच करने के लिए आदेश दिया गया है.
चित्तूर: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में चित्तूर (Chittoor) जिले के एम बंडापल्ली गांव में हटसन डेयरी प्लांट में अमोनिया गैस (Ammonia Gas) का रिसाव हुआ. अमोनिया गैस की चपेट में आकर 20 महिलाएं बीमार हो गईं. महिलाओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
डेयरी प्लांट में दुर्घटना की खबर सुनते ही डीएम डॉ. नारायण भरत गुप्ता और एसपी सेंधिल कुमार मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का जायजा लिया. डीएम ने बताया कि वेल्डिंग पाइप टूटने की वजह से हटसन डेयरी प्लांट में अमोनिया गैस लीक हुई. अधिकारियों की एक टीम को इसकी गहन जांच करने के लिए आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़े- DNA ANALYSIS: स्वच्छ शहरों की रेस में इंदौर सबसे आगे, सिखाए स्वच्छता के ये 'सबक'
उन्होंने आगे कहा कि प्लांट के आसपास रहने वाले गांव वालों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आप लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें.
अमोनिया गैस की वजह से बीमार हुईं 20 में से 14 महिलाओं को चित्तूर के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया है.
LIVE TV