लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के कार्यालय का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल शुक्रवार देर रात हैक हो गया. हैकर्स ने सीएम योगी के ऑफिस के ट्विटर हैंडल को हैक करने के बाद उसकी डीपी भी बदल दिया और एक के बाद एक कई ट्वीट किए. इसके अलावा हैकर्स ने सैकड़ों यूजर्स को टैग किया.


हैकर्स ने ट्विटर हैंडल का प्रोफाइल बदला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैकर्स ने ट्विटर हैंडल का प्रोफाइल फोटो और बायो को भी बदल दिया. हैकर ने बायो में सीएम योगी के दफ्तर की जगह @BoredApeYC @YugaLabs लिख दिया. साथ ही एक ट्वीट को पिन टू टॉप यानी सबसे ऊपर कर दिया. ताजा जानकारी के मुताबिक ट्विटर हैंडल आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है. इसके साथ ही पोस्ट भी ट्वीट गए हैं.



ये भी पढ़ें- यहां AAP को लगा बड़ा झटका, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ने थामा BJP का दामन


यूजर्स ने यूपी पुलिस को टैग करके की शिकायत


जैसे ही ट्विटर यूजर्स को इसकी भनक लगी तो उन्होंने यूपी पुलिस (UP Police) को टैग करके इसकी शिकायत की. लोगों ने स्क्रीनशॉट के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को टैग किया. हालांकि कुछ समय बाद अकाउंट फिर से बहाल हो गया.


ये भी पढ़ें- सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए राहत की खबर, राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव को दी मंजूरी


पहले भी हैक किए जा चुके हैं अकाउंट


बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह का कोई अकाउंट हैक हुआ है. इससे पहले पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी ट्विटर अकाउंट हैक हो चुका है. हालांकि मामले की जानकारी लगने के कुछ देर बाद ही इन अकाउंट को रिकवर कर लिया गया.


LIVE TV