लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh) के बीच अब ट्विटर पर जंग छिड़ गई है. अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में आरोप लगाया कि कुंडा विधान सभा क्षेत्र में फर्जी वोटिंग हुई, जहां से राजा भैया उम्मीदवार हैं.


अखिलेश यादव और राजा भैया के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखिलेश ने सबूत के तौर पर एक फोटो ट्वीट कर कुंडा में चुनाव रद्द करने की मांग की. हालांकि बाद में ट्वीट को कुछ देर बाद डिलीट कर दिया गया. सपा प्रमुख के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए राजा भैया ने ट्वीट किया कि अखिलेश द्वारा ट्वीट किया गया वीडियो 2019 के हरियाणा चुनाव का था. राजा भैया ने कहा कि राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ राजनीतिक नेता अखिलेश जी होने के नाते राजनीति में ऐसी नफरत अच्छी नहीं है.



ये भी पढ़ें: मोदी लहर में भी इन सीटों पर BJP को मिली थी करारी हार, जानिए क्या है अखिलेश का प्लान


सपा प्रमुख ने किया था ये ट्वीट


दरअसल, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पांचवें चरण के मतदान के दौरान एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया था कि कुंडा में गलत तरह से वोटिंग हो रही है. अखिलेश ने लिखा था कि कुंडा में एक बूथ पर उपस्थित किसी दल का अवांछित व्यक्ति सरेआम महिलाओं के वोटों का बटन दबा रहा है. ऐसे में उन्होंने चुनाव पर्यवेक्षक से कहा कि वीडियो का संज्ञान लें और चुनाव आयोग से कुंडा का चुनाव रद्द करने की अपील करें, इतना ही नहीं, दोषी को चिन्हित कर कार्रवाई भी की जाए. वीडियो अपलोड करने के कुछ समय बाद अखिलेश ने यह वीडियो डिलीट कर दिया था. अब राजा भैया ने इसपर रिएक्ट किया है.


ये भी पढ़ें: यूक्रेन में मारे गए नवीन के पिता पर टूटा दुख का पहाड़, सरकार से लगाई ये गुहार


15 साल बाद सपा ने कुंडा से उतारा है प्रत्याशी


बता दें कि राजा भैया लगातर छह बार से विधायक हैं. पिछले चुनावों में राजा भैया को समाजवादी पार्टी का काफी समर्थन रहा है. पिछले 15 सालों से सपा ने उनके खिलाफ अपना प्रत्याशी भी नहीं घोषित किया था. लेकिन इस बार सपा ने राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव को कुंडा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया. माना जा रहा है कि इस सीट पर दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है. हालांकि राजा भैया अब भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. उनका कहना है कि ये पहली बार नहीं है जब उनके खिलाफ दूसरे दलों ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं.


(इनपुट- आईएएनएस)


LIVE TV