Trending Photos
नई दिल्ली. Russia Ukraine War: यूक्रेन में रूसी हमले में मारे गए भारतीय छात्र नवीन की के पिता शेखरप्पा ज्ञान गौड़ा बेटे की मौत से बुरी तरह टूट चुके हैं. नवीन के पिता अब सरकार ये ये उम्मीद लगाए बैठे हैं कि किसी तरह वो नवीन के पार्थिव शरीर को देश ले आए. प्रधानमंत्री ने आश्वाशन भी दिया है. हादसे से एक रात पहले नवीन ने घर फोन किया था पिता घर पर नहीं थे. उसने चिंतित घर वालो को ढांढस बंधाया था कि वो ठीक है. खा पी रहा है. उसने ये भी बताया था कि समान अभी मिल रहा है पर दुसरे ही दिन मौत की खबर आ गई.
घरवाले काफी पहले से चाहते थे कि हालात खराब हो रहे हैं इसलिये उसे वापस आ जाना चाहिए. लेकिन कॉलेज ने छुट्टियों की घोषणा नहीं की थी. कॉलेज बार बार ये कहता रहा कि ऐसे तनाव होते रहते है और बात चीत से रास्ता निकलता है. जब हालात बेकाबू हो गए तो आने के लिये रास्ता नहीं बचा था.
ये भी पढ़ें: सैकड़ों टन का हवाई जहाज करता है तूफान की स्पीड से लैंड, फिर भी क्यों नहीं फटते टायर?
नवीन के साथ उसके पिता का सपना टूट गया. नवीन बचपन से डॉक्टर बनना चाहता था, जब देश मे एडमिशन नही मिला तो कुछ खुद की कमाई रकम और कुछ कर्ज ले कर उसे विदेश भेजा पर नवीन की मौत के साथ सब कुछ बिखर गया. पिता चाहते है कि नवीन तो चला गया पर अब ये दर्द और कोई मां बाप ना झेले देश के बच्चे सलामत वापस लौटे.
ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे अमीर राजा, जिसने इतना बांटा सोना कि देश हो गया कंगाल
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को यूक्रेन में युद्ध के बीच फंसे 21 वर्षीय भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की गोलाबारी में मौत हो गई. नवीन कर्नाटक के रहने वाले थे. रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध में भारतीय छात्र की मौत पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने मृतक नवीन के पिता से फोन पर बात करके दुखी परिवार को सांत्वना दी.
LIVE TV