मोदी लहर में भी इन सीटों पर BJP को मिली थी करारी हार, जानिए क्या है योगी का प्लान
Advertisement
trendingNow11112681

मोदी लहर में भी इन सीटों पर BJP को मिली थी करारी हार, जानिए क्या है योगी का प्लान

UP Election: यूपी चुनाव में अभी दो चरणों का मतदान बाकी रह गया है. इसमें 111 सीटों पर वोटिंग होनी है. इन सीटों पर कड़ा मुकाबला होना है. ऐसा माना जाता है कि यहां जो जीतता है उसको राज्य की सत्ता मिल जाती है.

मोदी लहर में भी इन सीटों पर BJP को मिली थी करारी हार, जानिए क्या है योगी का प्लान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव के 5 चरणों की वोटिंग हो चुकी है. अभी दो चरणों की वोटिंग बाकी है, जिसमें 111 सीटों पर मतदान होगा. ऐसा माना जाता है कि इन सीटों पर जो बाजी मारता है उसको राज्य की सत्ता मिल जाती है. यहां साल 2007 मे बसपा, 2012 में सपा और 2017 में भाजपा ने जीत हासिल की थी. भाजपा ने बहुमत तो हासिल किया था लेकिन लेकिन आजमगढ़ और जौनपुर में भाजपा कब्जा नहीं कर पाई थी. इन जिलों में पिछले चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था.

  1. अभी दो चरणों का 111 सीटों पर होना है मतदान
  2. आजमगढ़ और जौनपुर में पिछले चुनाव में नहीं जीत पाई थी भाजपा
  3. अखिलेश यादव की सोशल इंजीनियरिंग आ सकती है काम

आजमगढ़ है भाजपा के लिए बड़ा टास्क

इस बार आजमगढ़ में सातवें चरण में वोटिंग होनी है. आपको बता दें कि आजमगढ़ जिले में पिछले चुनाव में भाजपा केवल अपना खाता ही खोल पाई थी. 10 सीटों वाले आजमगढ़ जिले में बीजेपी को केवल एक सीट पर ही जीत मिल सकी. इतना ही नहीं 2019 के लोक सभा चुनाव में भी भाजपा यहां नहीं जीत पाई. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जीते थे. जिले में यादव और मुस्लिम समीकरण फिट बैठता है. इस बार अखिलेश यादव के समर्थन में एसबीएसपी भी है, जिसका फायदा अखिलेश यादव को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन में मारे गए नवीन के पिता पर टूटा दुख का पहाड़, सरकार से लगाई ये गुहार

जौनपुर जिले में भी फंसा हुआ है चुनाव

इसके अलावा जौनपुर जिले में भी भाजपा के लिए चुनाव फंस सकता है. पिछले विधान सभा चुनाव में जौनपुर जिले की 9 सीटों में से भाजपा को केवल 4 पर ही जीत मिली थी. जिले में तीन विधायक सपा और एक बसपा का था. यहां से 2019 के लोक सभा चुनाव में भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. ये सीट बसपा ने जीती थी. इसके साथ ही बसपा ने  लोक सभा चुनाव में लालगंज और घोसी सीट पर भी कब्जा किया था.

ये सीटें भी होंगी अहम

अगर गाजीपुर जिले की बात करें तो यहां भी कुछ इसी तरह के समीकरण हैं. गाजीपुर जिले की जंगीपुर, गोरखपुर की चिल्लूपार, देवरिया की भाटपार रानी, बलिया की बांसडीह, मऊ सदर विधान सभा और भदोही की ज्ञानपुर सीट पर अब तक बीजेपी का खाता नहीं खुला है. इन सीटों पर भी इन्हीं दो चरणों में मतदान होना है.

अखिलेश यादव की सोशल इंजीनियरिंग आ सकती है काम

जानकारों की मानें तो इस चुनाव में अखिलेश यादव की सोशल इंजीनियरिंग का फॉर्मूला भी काम आ सकता है. पिछले विधान सभा चुनाव में पूर्वांचल की इन सीटों पर भाजपा ने छोटी पार्टियों के साथ मिलकर बड़ी जीत हासिल की थी. यहां अपना दल, एसबीएसपी, निषाद पार्टी जैसे छोटे दलों का अच्छा-खासा प्रभाव है. इसमें से दो दर्जन से ज्यादा सीटों पर प्रभाव रखने वाले ओमप्रकाश राजभर की एसबीएसपी ने साइकिल से गठबंधन किया है. इसके साथ ही अपना दल कमेरावादी को भी गठबंधन में जगह दी गई है.

भाजपा के साथ है निषाद पार्टी

वहीं बीजेपी ने ओमप्रकाश राजभर का साथ तो छोड़ दिया है, लेकिन संजय निषाद की निषाद पार्टी भाजपा के साथ खड़ी है. पूर्वांचल के कई इलाकों में निषाद वोटर बड़ी संख्या में हैं. भाजपा भी एमवाई के भरोसे है, यहां एम का मतलब मोदी और वाई का योगी है. 

ये भी पढ़ें: सैकड़ों टन का हवाई जहाज करता है तूफान की स्पीड से लैंड, फिर भी क्यों नहीं फटते टायर?

दो चरणों में 111 सीटों पर होगा मतदान

गौरतलब है कि छठे चरण में योगी के गढ़ गोरखपुर और आसपास की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. जबकि सातवें चरण में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आसपास की 54 सीटों पर वोटिंग होगी.

LIVE TV

Trending news