हैदराबाद: वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी की बहन वाई एस शर्मिला का नाम सोशल मीडिया पर दक्षिण भारतीय फिल्मों के एक जानेमाने एक्टर से जोड़े जाने के मामले में दो नौजवानों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. बीते 14 जनवरी को शर्मिला ने हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार से की गई शिकायत में उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी जिन्होंने उनके खिलाफ आपत्तिजनक चीजें सोशल मीडिया में साझा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाईएसआर कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया था कि ऐसी अफवाहें फैलाने के पीछे तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) का हाथ है.


वाई एस शर्मिला का नाम दक्षिण भारतीय फिल्मों के एक जानेमाने एक्टर से जोड़ा गया. (फोटो साभार: फेसबुक)

पुलिस ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ आईटी कानून और आईपीसी की धाराओं के तहत एक केस दर्ज किया गया है.


अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) के सी एस रघुवीर ने बताया कि गुंटूर के रहने वाले एक एमसीए छात्र को शनिवार को गिरफ्तार किया गया और तेलंगाना के मंचेरियल जिले के एक अन्य युवक को रविवार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस को अन्य लोगों के भी इसमें शामिल होने का संदेह है. इस सिलसिले में और गिरफ्तारियां संभव हैं.


(इनपुट-भाषा)