CM Uddhav Thackeray Cabinet reshuffle: एकनाथ शिंदे की शिवसेना पर पकड़ मजबूत होने के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बड़ा फैसला लेते हुए बागी हुए मंत्रियों के विभाग दूसरे मंत्रियों को दे दिए हैं. इस सिलसिले में जो कई अहम बदलाव हुए हैं उनके बारे में आइए आपको बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र कैबिनेट में फेरबदल


सीएम उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के बागियों पर बड़ा चाबुक चलाते हुए एकनाथ कैंप में गए मंत्रियों के विभाग छीन लिए हैं. सूत्रों के मुताबिक इस फैसले के जरिए शिदें कैप के विधायकों को संदेश देने की कोशिश की गई है.


इनको मिली नई जिम्मेदारी


अब मंत्री गुलाबराव पाटिल का विभाग अनिल परब को दिया गया है. वहीं उदय सामंत के विभाग की जिम्मेदारी आदित्य ठाकरे को दी गई है. शिवसेना के दूसरे धड़े की अगुवाई कर रहे एकनाथ शिंदे जिनके पास नगर विकास मंत्री का प्रभार था उनका मंत्रालय अब सुभाष देसाई को दे दिया गया है.


ये भी पढ़ें- Research: धीरे-धीरे हम सबकी हाइट घटकर रह जाएगी औसतन 3.5 फीट, चौंकाने वाला किया गया दावा


इसी तरह जल एवं स्वच्छता मंत्री गुलाब राव पाटिल के मंत्रालय की जिम्मेदारी भी अनिल परब को सौंपी गई है. वहीं दादा भूसे जिनके पास महाराष्ट्र के कृषि मंत्री का प्रभार था और रोजगार मंत्री रहे संदीपन भूमरे का मंत्रालय शंकरराव को दिया गया है. वहीं उच्च शिक्षा मंत्री रहे उदय सामंत के मंत्रालय की जिम्मेदारी भी आदित्य ठाकरे को दी गई है.


ये भी पढ़ें- Karnataka: थाने में चूहों ने मचाया ऐसा कोहराम, 'डर' के मारे पुलिस को करनी पड़ी बिल्लियों की तैनाती


सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई


सुप्रीम कोर्ट में आज महाराष्‍ट्र संकट पर सुनवाई हो रही है. एकनाथ शिंदे गुट ने दो याचिकाएं दायर की हैं. इस पर सुनवाई जब शुरू हुई तो सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि इस मामले में पहले आप हाईकोर्ट क्‍यों नहीं गए? इस पर शिंदे गुट के वकील ने संजय राउत की धमकी का जिक्र करते हुए कहा कि बागी विधायकों के लिए राज्‍य में हालात मुश्किल हैं.


LIVE TV