Shiv Sena Dussehra Rally: मुंबई के शिवाजी पार्क (Shivaji Park) मैदान में दशहरा रैली को लेकर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट आमने सामने है. अब उद्धव ठाकरे गुट ने बेहद आक्रामक रुख अपनाते हुए एक पोस्टर जारी किया है और कहा हिंदुत्व अब पार्टी की इच्छा शक्ति और ताकत होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोखेबाजों को कोई माफी नहीं: उद्धव ठाकरे गुट


पोस्टर में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट की ओर से कहा गया है कि अब धोखेबाजों को कोई माफी नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही पोस्टर के जरिए शिवसैनिकों को दशहरा रैली (Dussehra Rally) के लिए शिवाजी पार्क (Shivaji Park) पहुंचने को कहा गया है. पोस्टर में कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए पार्टी ने लिखा, 'चलो शिवतीर्थ.'


BMC से अनुमति के बिना शिवसेना करेगी दशहरा रैली


इसके साथही उद्धव ठाकरे गुट (Uddhav Thackeray Group) ने दशहरा रैली (Dussehra Rally) को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने कहा कि वह पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली शिवाजी पार्क (Shivaji Park) मैदान में ही करेगी, चाहे बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) अपनी मंजूरी दे या नहीं.


उद्धव ठाकरे के दूसरे बेटे तेजस भी आएंगे नजर


खास बात है कि इस रैली में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) अपने दूसरे बेटे तेजस ठाकरे (Tejas Thackeray) को भी पेश कर सकते हैं. पोस्टर में तेजस की भी फोटो नजर आ रही है. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि तेजस सियासी पारी की शुरुआत कर सकते हैं. बता दें कि कभी-कभी मंच पर नजर आने वाले तेजस का चेहरा इस बार दही हांडी उत्सव में खासा छाया हुआ था.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर