सिलेबस में पढ़ाई जा रहीं दहेज की खूबियां? किताब की ऐसी बातों को पढ़कर खौलेगा खून
Ugly Girls Can Be Married Off: यह किताब नर्सिंग छात्रों के लिए सिलेबस के तौर पर शामिल की गई है. इसके कवर पर लिखा है कि यह भारतीय नर्सिंग परिषद (Indian Nursing Council) के सिलेबस के अनुसार लिखी गई है.
नई दिल्ली: दहेज प्रथा के 'गुणों और लाभों' को बताने वाली एक किताब का कवर पेज की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. लोग इस किताब के कवर और उसके साथ लिखी जानकारी को देखकर आश्चर्यचकित हैं. क्योंकि किताब का विषय ही नहीं बल्कि उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि ये किताब भारतीय नर्सिंग परिषद (Indian Nursing Council) के सिलेबस में शामिल है. अब इस किताब को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा हो रहा है.
राज्य सभा सांसद ने शेयर की किताब की फोटो
इस किताब में एक उपशीर्षक के साथ एक हिस्सा है जिस पर सारा विवाद है, इसका नाम है 'दहेज की योग्यता' जिसकी लेखिका टीके इंद्राणी हैं. पेज की फोटो शेयर करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स में शिवसेना नेता और राज्य सभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी शामिल हैं, उन्होंने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से ऐसी किताबों को सिलेबस से हटाने का आग्रह किया और कहा कि हमारे सिलेबस में ऐसे विषयों का होना 'शर्म की बात है'.
किताब में बताए गए दहेज के ये फायदे
विवादित किताब के एक अंश में कहा गया है कि फर्नीचर, रेफ्रिजरेटर और वाहनों जैसे उपकरणों के साथ 'दहेज नया घर स्थापित करने में सहायक है.' इसके बाद दहेज में माता-पिता की संपत्ति में हिस्सा पाने वाली लड़कियों को प्रथा का विरोध करने वालीं लड़कियों के रूप में बताया गया है. गौरतलब है कि यह किताब उसी देश के सिलेबस में पढ़ाई जा रही है जहां यह कई सालों से गैरकानूनी है. हमारे समाज में दहेज की मांग को लेकर महिलाओं को मानसिक रूप प्रताड़ित करने, शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने, मारने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की खबरें आज भी आती रहती हैं.
इसे भी पढ़ें: बुलेट खरीदकर खुशी से सजाया, पूजा करवाने मंदिर पहुंचा, अचानक...बम की तरह फटी Royal Enfield
लड़कियों की शिक्षा भी दहेज का परिणाम?
इस किताब में लेखक का कहना है कि दहेज प्रथा का एक 'अप्रत्यक्ष लाभ' यह है कि माता-पिता ने अब अपनी लड़कियों को शिक्षित करना शुरू कर दिया है ताकि उन्हें कम दहेज देना पड़े. पेज के अंतिम बिंदु में लिखा है कि दहेज प्रथा 'बदसूरत दिखने वाली लड़कियों' की शादी कराने में मदद कर सकती है.
जमकर हो रहा विरोध
ट्विटर यूजर्स ने किताब की जमकर आलोचना की है. लोगों ने इसके अंश शेयर करते हुए कहा है कि यह चौंकाने वाली बात है कि ऐसी किताबें कॉलेज लेबल के स्टूडेंट्स के सिलेबस का हिस्सा हैं.