Seema Haider Deportation: सीमा हैदर की पहचान और असलियत क्या है, वो पाकिस्तान की सिर्फ सामान्य सी बेटी या उसका कोई और इतिहास है, क्या वो सिर्फ सचिन मीना से प्यार करती थी और यूपी के गौतमबुद्ध नगर अपने ससुराल आई या उसके पीछे कोई और है. क्या उसे मोहरा बनाकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी भारत के संवेदनशील जगहों की जासूसी कराने के लिए प्लांट किया या ये सब बातें कपोलकल्पित हैं. सीमा हैदर जब भारत आई तो उसका ठिकाना नेपाल का काठमांडू था. गौतमबुद्धनगर आने के बाद उसे और उसके पति सचिन मीना को जेल में रहना पड़ा. जब सचिन और उसकी पत्नी की रिहाई हुई तो वो अपने ससुराल पहुंची लेकिन कहानी में ट्विस्ट वहीं से आना शुरू हुआ. मसलन पांचवीं पास सीमा अच्छी अंग्रेजी कैसे बोल सकती है, उसके बोलने का अंदाज सिंध की बोली से नहीं मिलता. इन सबके बीच यूपी एटीएस ने पूछताछ की. शुरुआती पूछताछ में अभी गंभीर बात निकल कर सामने नहीं आई है ये बात अलग है अब उसके निर्वासन (Deportaion) की संभावना सामने आ रही है. यहां हम आपको डिपोर्टेशन या निर्वासन के बारे में बताने के साथ साथ कौन फैसला लेता उसे भी बताएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक क्या हुआ



क्या होता है डिपोर्टेशन


जब कोई शख्स महिला या पुरुष अनधिकृत तरीके से भारत में रहता है तो उसे उसके देश भेजने की कार्रवाई होती है, जिसे डिपोर्ट करना कहा जाता है. भारत में यह फैसला गृहमंत्रालय, इमिग्रेशन विभाग के जरिए करता है, इसके लिए सक्षम अधिकारी एफआरआरओ यानी फॉरेन रीजनल रजिस्ट्रेशन अफसर करता है. इसके तहत जो भी अवैध तरीके से भारत में प्रवास करने वालों को अरेस्ट करने के बाद निर्वासित किया जाता है. FRRO के सामने पेशी  के बाद डिटेंशन सेंटर भेजने का आदेश होता है. भारत में अलग अलग शहरों में डिटेंशन सेंटर बने हुए हैं.


अगर बात सीमा हैदर की करें तो वो अवैध प्रवासी है. सीमा पर आरोप है कि वो बिना वैध दस्तावेज यानी पासपोर्ट और वीजा के बगैर भारत में दाखिल हुई. इस अपराध के लिए उसे पांच साल की जेल और जुर्माना दोनों हो सकता है. अगर बात साल 2022 की करें तो करीब 815 यात्रियों को डिपोर्ट किया गया है.