केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दी कोरोना को मात, AIIMS से डिस्चार्ज होकर घर लौटे
रिपोर्ट आने के बाद मंत्री को दिल्ली AIIMS से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. मेघवाल ने इस महामारी से जंग जीतने पर अस्पताल के डॉक्टरों और अपने शुभचिंतकों का धन्यवाद किया.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात दे दी है. उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद मंत्री को दिल्ली AIIMS से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. मेघवाल ने इस महामारी से जंग जीतने पर अस्पताल के डॉक्टरों और अपने शुभचिंतकों का धन्यवाद किया.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैं COVID-19 से ठीक होकर आज AIIMS से डिस्चार्ज हो गया हूं. चिकित्सकीय सलाह पर मैं कुछ दिन तक होम आइसोलेशन में रहूंगा. मैं डॉक्टर्स नर्सेज व उनकी पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं. आप सभी शुभचिंतकों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना की, इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा.'
आपको बता दें कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अर्जुन राम मेघवाल को शनिवार (8 अगस्त) को AIIMS ट्रॉमा सेंटर के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया था. मेघवाल ने खुद ट्विटर अकाउंट पर कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि की थी.