Chhattisgarh की अनूठी शादी: एक मंडप के नीचे दूल्हे ने लिए दो दुल्हनों के साथ 7 फेरे
चंदू मौर्य की अनूठी शादी तीन जनवरी को हुई. कोरोना काल में चंदू को पहले सुंदरी से प्यार हुआ. कुछ दिनों बाद चंदू पड़ोस में रहने वाली हसीना को भी चाहने लगा. बात बड़े-बूढ़ों तक पहुंची. सबने एक साथ रजामंदी दी तब जाकर ये अनूठा विवाह संपन्न हुआ.
बस्तर: आपने एक कहावत सुनी होगी शादी का लड्डू ऐसा खाए वो पछताए, जो न खाए वो भी पछताए. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग पत्नी और बच्चों को समय नहीं दे पाते. ऐसे में कोई एक साथ दो लड़कियों से शादी करले तो ऐसे अजब-गजब मामले वायरल हो जाते हैं. यहां बात छत्तीसगढ़ में हुई ऐसी ही शादी की. जहां दूल्हे चंदू ने एक साथ एक ही मंडप में दो दुल्हनों के साथ सात फेरे लिए. शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल है.
इस तरह हुई चंदू की अनूठी शादी
बस्तर (Bastar) के टकरा लोहंगा जिले के चंदू मौर्य को पिछले साल दो लड़कियों संग एक साथ प्यार हुआ था. फिर तीन जनवरी को ये अनूठी शादी देखने को मिली. दरअसल कोरोना काल में चंदू को पहले सुंदरी से प्यार हुआ गया तो वो उसे अपने घर ले आया. कुछ दिनों बाद चंदू को फिर से प्यार का बुखार चढ़ा तो पड़ोस में रहने वाली हसीना भी उसके साथ चली आई फिर तीनों एक साथ राजी खुशी से रहने लगे.
ये भी पढ़ें- 9000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M02s, फटाफट जानें फीचर्स
आदिवासी जिलों में आज भी होती हैं ऐसी शादियां
दरअसल आदिवासी समुदाय में एक से अधिक पत्नी रखने की मान्यता है. बस्तर और अन्य आदिवासी बाहुल्य जिलों में अक्सर ऐसे मामले देखने को मिलते हैं. हैरानी की बात ये है कि दोनों लड़कियों के परिवार वालों ने शादी के फैसले को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया. पहले लड़की वालों ने रजामंदी जताई फिर चंदू के परिजनों ने भी इस शादी को मंजूरी दे दी.
एक ही मंडप में दो दुल्हनों के साथ लिए सात फेरे
दोनों लड़कियां भी चंदू को बेहद पसंद करती थीं. इसलिए एक ही मंडप में शादी का फैसला लिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस शादी में सैकड़ों लोग शामिल हुए. सूबे का ये अनूठा विवाह अब सुर्खियों में बना हुआ है.
LIVE TV