Advertisement
trendingPhotos823185
photoDetails1hindi

Samsung Galaxy M02s launch: 9000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुआ Smartphone, फटाफट जानें फीचर्स

 कोरियन कंपनी सैमसंग ने Samsung Galaxy M02s लॉन्च कर दिया है. इस फोन की पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही है. एक बजट फोन होने के बावजूद हैंडसेट में कई शानदार और जबर्दस्त फीचर्स दिए जा रहे हैं.

5000mAh की दमदार बैटरी

1/5
5000mAh की दमदार बैटरी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नए Samsung Galaxy M02s में 5000mAh की बैटरी दी गई है. यानी फोन एकदम शानदार होने वाला है. 

 

क्या होंगी खूबियां?

2/5
क्या होंगी खूबियां?

Galaxy M02s में 6.5-इंच HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है. यह वॉटरड्रॉप नॉच और टॉप व साइड में स्लिम बेजल्स के साथ आता है. नेपाल में लॉन्च किए गए गैलेक्सी एम02एस में Qualcomm Snapdragon 450 प्रोसेसर और 4GB रैम दिए गए हैं.

मिल रही अच्छी खासी स्टोरेज

3/5
मिल रही अच्छी खासी स्टोरेज

Samsung Galaxy M02s में 64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन ऐंड्राइड 10 पर आधारित OneUI पर काम करता है.

Samsung Galaxy M02s की कीमत

4/5
Samsung Galaxy M02s की कीमत

अमेजन से मिल रही जानकारी के मुताबिक  Samsung Galaxy M02s की शुरुआती कीमत 8999 रुपये है. 

लीक हुआ Samsung Galaxy A52 5G के स्पेसिफिकेशन्स

5/5
लीक हुआ Samsung Galaxy A52 5G के स्पेसिफिकेशन्स

जल्द लॉन्च होने वाले नए Samsung Galaxy A52 5G को चाइनीज 3सी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस नए स्मार्टफोन में स्पीड चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी. इस सर्टिफिकेशन से साफ हो गया है कि Galaxy A52 5G में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (9VDC, 1.67A) होगा. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़