लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 से ठीक पहले यूपी की राजनीतिक पार्टियों में भगदड़ जैसा महौल बनना शुरू हो गया है. बुधवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma), केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और पार्टी के राज्य प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) की मौजूदगी में रमा निरंजन सहित समाजवादी पार्टी (SP) के चार एमएलसी बीजेपी में शामिल हो गए. इस मौके पर निरंजन के पति भी पार्टी में शामिल हुए.


सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए 4 MLC


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा के जो एमएलसी भाजपा में शामिल हुए हैं उनके नाम हैं विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह, नरेंद्र भाटी, सीपी चंद और रमा निरंजन. बीजेपी का दावा है कि सपा के कुछ मौजूदा विधायकों को भी पार्टी में शामिल कराने की तैयारी है. इसी महीने में कुछ अन्य एमएलसी और विधायक भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे.


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र दंगों का असली गुनहगार कौन? पुलिस की रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा


'अन्य दलों के लोगों को BJP की नीतियों में विश्वास'


इस मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत में कहा कि अन्य दलों के लोग जो बीजेपी की नीतियों में विश्वास करते हैं, उन्हें हम पार्टी में शामिल करा रहे हैं. सपा के 4 MLC आज बीजेपी में शामिल हुए हैं, ये हमारे लिए खुशी की बात है.


नरेंद्र भाटी के दुर्गा शक्ति नागपाल वाले विवाद पर शर्मा ने कहा कि हम किसी को पार्टी में शामिल करने से पहले उसका बैकग्राउंड चेक करते हैं. दुर्गा शक्ति नागपाल का मामला हमारे संज्ञान में अभी आया है, हम इसे देखेंगे.


इधर, भाजपा की सदस्यता लेते ही नरेंद्र भाटी के सुर बदल गए. उन्होंने कहा कि दुर्गा शक्ति नागपाल से मेरा कोई विवाद नहीं था. विवाद उनका यूपी सरकार से था.


BJP में शामिल होंगे 100 बड़े नेता


इससे पहले भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को ज्वाइनिंग कमेटी की बैठक में विधान सभा चुनाव में सपा बसपा को करारा झटका देने के लिए उनके वर्तमान विधान परिषद सदस्यों को पार्टी में शामिल करने का निर्णय किया गया.