अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां दूल्हा और दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहना दिया. इतना ही नहीं दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे ले लिए और मांग भराई की रस्म भी हो गई, लेकिन कन्यादान के वक्त दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हन ने दूल्हे को अपना पति मानने से इनकार कर दिया और शादी की बची रस्मों को भी पूरा नहीं करने पर डट गई.


दुल्हन ने लगाया धोखा देने का आरोप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुल्हन ने जब शादी की रस्मे करने से इनकार किया, तब दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ और मामला पुलिस तक जा पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्षों ने एक बात नहीं सुनी और सुलह नहीं हो सकी. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, वहीं दुल्हन का कहना है कि दूल्हे पक्ष ने धोखा दिया है.



ये भी पढ़ें- घोड़ी पर बैठकर एयर होस्टेस की निकली बारात, ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आई दुल्हन


 


कन्यादान के समय दुल्हन ने शादी से किया इनकार


मामला अलीगढ़ के छर्रा थाना इलाके के सिरौली गांवा का है, जहां शादी के दौरान हर तरफ खुशी का माहौल था. दुल्हन के घरवालों ने बारातियों का जमकर स्वागत किया, जयमाला हो गई और सभी ने खाना खाया. इसके बाद शादी की रस्में शुरू हुईं. दूल्हा और दुल्न के फेरे हो गए और दूल्हा ने दुल्हन के मांग में सिंदुर तक भर दिया, लेकिन कन्यादान के समय दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.


ये भी पढ़ें- लाखों की नौकरी छोड़ शुरू की UPSC Exam की तैयारी, 2 बार हुईं फेल, फिर ऐसे बनीं IAS Officer


दुल्हन ने क्यों किया शादी करने से इनकार?


मंडप में कन्यादान के समय दूल्हे ने जैसे ही अपना हाथ आगे बढ़ाया, दुल्हन की चीख निकल गई और उसने शादी से इनकार कर दिया, क्योंकि दूल्हे के एक हाथ की तीन उंगलियां कटी हुईं थीं. दुल्हन का आरोप है कि दूल्हे ने हाथों की उंगलियां कटी होने की जानकारी नहीं दी गई और धोखे में रखा गया.


लाइव टीवी