UP में निकाय चुनाव के बीच RLD को बड़ा झटका, पार्टी में बगावत; बीजेपी की बल्ले-बल्ले
RLD में बगावत शुरू हो गई है. मेरठ में आरएलडी के बड़े गुर्जर नेता राम मेहर सिंह ने जयंत चौधरी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामने का फैसला किया है.
UP Civic Poll: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के बीच राष्ट्रीय लोकदल को बड़ा झटका लगा है. पार्टी में बगावत शुरू हो गई है. मेरठ में आरएलडी के बड़े गुर्जर नेता राम मेहर सिंह ने जयंत चौधरी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामने का फैसला किया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उन्हें पार्टी ज्वाइन कराई. राम मेहर सिंह आरएलडी से बेहद खफा बताए जा रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक , 17 नगर निगम में आरएलडी को एक भी सीट ना मिलने से राम मेहर सिंह नाराज थे. राम मेहर सिंह के साथ कई और नेताओं ने भी आरएलडी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया.
ये नेता बीजेपी के साथ जुड़े
राम मेहर सिंह के साथ महानगर उपाध्यक्ष उज्ज्वल अरोड़ा ने भी आरएलडी से अलग होने का निर्णय लिया. इसके अलावा पूर्व ब्लाक प्रमुख और आरएलडी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके पप्पू गुर्जर ने भी पार्टी छोड़ दी है. ये सभी नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसके साथ करीब दो दर्जन नेताओं ने आरएलडी छोड़ी है. बता दें कि मेरठ में सपा और आरएलडी गठबंधन से सीमा प्रधान मेयर की प्रत्याशी हैं. सीमा प्रधान वर्तमान में सपा के विधायक अतुल प्रधान की पत्नी हैं.
दो चरणों में चुनाव
नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 37 जिलों में वोट डाले गए. राज्य में कुल 52 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम चरण के 37 जिलों में कुल 52 फीसदी मतदान हुआ है. दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोटिंग होगी. दूसरे चरण में गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, शाहजहांपुर, बरेली, कानपुर नगर और अयोध्या नगर निगम में चुनाव होना है.
जरूर पढ़ें
बजरंग दल पर बैकफुट पर आने के बाद जागी कांग्रेस, भगवान हनुमान को लेकर कर दिया ये बड़ा ऐलान |
मई में आखिरी बार कब पड़ी थी इतनी ठंड? AC चलाने वाले मौसम में गीजर ON कर रहे लोग |