37 साल तक चुनाव हारने का बनाया रिकॉर्ड, हर बार लड़ने वाले नहीं रहे `अडिग`
Narendra Nath Dubey: चुनाव हारने का रिकॉर्ड बनाने वाले कवि नरेंद्र नाथ दुबे उर्फ अडिग का निधन हो गया. उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव (2014 Lok Sabha Elections) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था.
Narendra Nath Dubey Death: वाराणसी (Varanasi) के रहने वाले कवि नरेंद्र नाथ दुबे उर्फ 'अडिग' का निधन हो गया. वह पेशे से वकील थे. उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के (Prime Minister Narendra Modi) खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. वह लगातार 1984 से चुनाव लड़ते आ रहे हैं.
2014 में लड़ा था वाराणसी से चुनाव
कवि नरेंद्र नाथ आदतन दृढ़निश्चयी उम्मीदवार थे. वह 1984 से विधायक, एमएलसी, सांसद और उपाध्यक्ष सहित कई चुनाव लड़ चुके थे. उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में लेटर बॉक्स के चुनाव चिह्न पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था.
जमानत भी नहीं बचा पाए
हालांकि, वह हर बार सभी चुनाव हार गए. यहां तक कि अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. वह तब सुर्खियों में आए जब 2012 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनके नामांकन का समर्थन करने वाले 50 संसद सदस्यों के हस्ताक्षर फर्जी पाए गए थे.
ये भी पढ़ेंः 40 दिन के बच्चे के पेट में मिला भ्रूण, जांच में भौचक्के रह गए डॉक्टर
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की थी इच्छा
वाराणसी के रहने वाले अडिग ने रिकॉर्ड संख्या में चुनाव हारकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में जगह बनाने की इच्छा जताई थी.
राष्ट्रपति पद के लिए भी किया था नॉमिनेशन
बता दें कि नरेंद्र नाथ उर्फ अडिग ने MA, LLB की शिक्षा ली हुई है. उन्होंने पहली बार 1984 में विधानसभा का चुनाव लड़ा था. तब से लेकर वह एक भी चुनाव नहीं जीत पाए. यहां तक कि उन्होंने राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति पद के लिए भी नॉमिनेशन किया था, लेकिन हर बार मामला खारिज हो गया.
LIVE TV