चचेरे भाई ने बहन और उसके प्रेमी को जंगल में गोली मार दी, दोनों के अलग जाति का होने पर था ऐतराज
इस पूरे मामले पर सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह का कहना है मामले में जांच की जा रही है प्रेमी और प्रेमिका को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है.
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के खतौली इलाके में एक प्रेमी युगल को गोली मार दी गई. पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. आरोप है लड़की के प्यार से नाखुश प्रेमिका के चचेरे भाई ने दोनों को गोली मार दी. पुलिस कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें - 'लव जेहाद' पर योगी की मंत्री का बयान, 'कलावा बांध कर छलावा करने वालों' को मिले सजा
क्या है पूरा मामला
दरअसल मामला खतौली थाना क्षेत्र के पिपलहेड़ा गांव का है, बताया जा रहा है कि गांव के दो अलग-अलग जातियों से संबंध रखने वाले प्रेमी संगम व प्रेमिका पिछले कई सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. लड़की के परिजन इस बात से नाराज थे. इससे पहले भी दोनों परिवारों के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर तनातनी चली आ रही थी, प्रेमी की बहन का आरोप है संगम को फोन करने के बाद जंगल में बुलाया गया था जिसके बाद लड़की के चचेरे भाई ने लड़की और लड़के को दोनों को गोली मार दी.
यह भी देखें - VIDEO: ऑटो में सफर कर रही महिला पर लगा चोरी का आरोप, लोगों ने उतार कर बेरहमी से पीटा
इस पूरे मामले पर सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह का कहना है मामले में जांच की जा रही है प्रेमी और प्रेमिका को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है.
यह भी देखें - VIDEO: भूख से तंग हिंसक गुलदार चुपके से घुस गया घर में, देखें फिर क्या हुआ...
हालांकि अभी पुलिस को किसी की ओर से तहरीर नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि दोनों अलग जाति के होने के कारण गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
WATCH LIVE TV