अब हर छोटे टेस्ट के लिए नहीं काटने पड़ेंगे अस्पताल के चक्कर, शहर भर में खुल रहे हैं Health ATM! जानें खासियत
सरकार इस योजना पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है. स्मार्ट सिटी योजना के तहत निर्णय लिया गया था कि शहर में पहले 20 मेन पार्कों के पास ये एटीएम लगाए जाएंगे. लेकिन इसे बढ़ाकर 100 कर दिया गया.
लखनऊ: यूपी के लखनऊ में लोगों को हेल्थ संबंधी बहुत बड़ी सुनिधा मुहैया कराने के लिए योगी सरकार ने तेजी से काम शुरू कर दिया है. लखनऊवासियों को अगले महीने, यानी मार्च तक स्मार्ट सिटी योजना के तहत हेल्थ एटीएम की सुविधी मिलने वाली है. जानकारी मिली है कि शहर में ऐसे 100 हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे, जिसके जरिए मरीजों को SGPGI के एक्सपर्ट डॉक्टर्स से कंसल्टेशन और इलाज के अलावा ब्लड प्रेशर, शुगर और यूरीन की भी जांच की सुविधा मिलेगी. जेम पोर्टल पर इन्हें ऑर्डर भी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: परिवहन विभाग के पास आए हजारों की संख्या में Road Safety Logo, विनर को मिलेगा 20 हजार का इनाम
आसानी से मिल सकेंगी ये सुविधाएं
बताया जा रहा है कि हेल्थ एटीएम के बेहतक संचालन के लिए स्वास्थ्यकर्मी भी तैनात किए जाएंगे. एटीएम की यह खास बात है कि इलाज के लिए यहां से पेशेंट्स को दूसरे अस्पतालों में रेफर भी किया जा सकेगा. इसके अलावा, इस एटीएम पर मरीज जेनेरिक दवाइयां भी खरीद सकेंगे.
10 करोड़ की लागत से लगेंगे एटीएम
सरकार इस योजना पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है. स्मार्ट सिटी योजना के तहत निर्णय लिया गया था कि शहर में पहले 20 मेन पार्कों के पास ये एटीएम लगाए जाएंगे. लेकिन इसे बढ़ाकर 100 कर दिया गया. इसके लिए सर्वे भी किया जा रहा है. इसके बाद डिटेल रिपोर्ट तैयार कर आगे एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! Corona से जंग का Second Phase: शुरू होने वाला है 50 साल से ऊपर वालों का Vaccination
सुविधाओं के लिए देनी होगी फीस
जानकारी के मुताबिक हेल्थ एटीएम के जरिए दी जाने वाली सुविधाओं के लिए मरीजों को रियायती शुल्क देना होगा. एक्सपर्ट डॉक्टर्स से समय लेकर कंसल्ट करने की भी फीस ली जाएगी. इसके साथ ही, मरीजों की जांच और इलाज का रिकॉर्ड SGPGI के Telemedicine Hub पर रखा जाएगा.
करीब 200 लोगों के लिए नौकरी का अवसर
माना जा रहा है कि हेल्थ एटीएम लगने से लखनऊ में 200 से ज्यादा लोगों को रोजगार का अवसर मिल सकता है. प्लान के तहत निर्णय लिया गया है कि हेल्थ एटीएम के संचालन के लिए 100 नर्स, 100 कंप्यूटर ऑपरेटर और तीन टेक्निकल मैनेजर की जरूरत होगी. इसके लिए जल्द नियुक्ति की जाने वाली है. स्मार्ट सिटी योजना से ही इसके लिए भी खर्च किया जाएगी. यहां तक कि स्मार्ट कंपनी हेल्थ एटीएम के लिए 100 कंप्यूटर भी खरीदेगी.
ये भी पढ़ें: Photos: बसंत पंचमी के अवसर पर क्या खूब सजे रामलला! डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने भेंट किए खादी वस्त्र
क्या होते हैं हेल्थ एटीएम?
हेल्थ एटीएम को प्राइवेट, Walk-in Medical Kiosk के रूप समझा जा सकता है. इसमें कई तरीके के मेडिकल उपकरण लगे होते हैं, जिसकी मदद से आप बेसिक कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, पल्मोनरी टेस्टिंग, गाइनोकोलॉजी, बेसिक लैबोरेटरी टेस्टिंग करा सकते हैं और इसके साथ ही इसमें इमरजेंसी सुविधाओं के साथ एक मेडिकल अटेनडेंट भी होता है, जो आपकी मदद करता है. यहां से डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए समय भी फिक्स किया जा सकता है.
WATCH LIVE TV