यूपी के थानों में अब कोतवाल के साथ दो एडिशनल SHO की होगी तैनाती
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand405738

यूपी के थानों में अब कोतवाल के साथ दो एडिशनल SHO की होगी तैनाती

उत्‍तर प्रदेश में पुलिस पर काम का दबाव कम करने के लिए हो रही है व्‍यवस्‍था.

यूपी के हर थाने में होगी तैनाती. (फाइल फोटो)

लखनऊ : उत्‍तर प्रदेश के अब हर थानों में कोतवाल के साथ ही दो एडिशनल एसएचओ भी तैनात किए जाएंगे. इसके लिए यूपी की डीजीपी ओपी सिंह ने गुरुवार को एडीजी टेक्निकल की अध्‍यक्षता में छह सदस्‍यीय कमेटी भी बनाई है. यह कमेटी थानों में एडिशनल एसएचओ की तैनाती को लेकर अपनी रिपोर्ट 15 दिनों में सौंपेगी. माना जा रहा है कि कानून व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त करने और थानों में कार्य का दबाव कम करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.

  1. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने गठित की कमेटी
  2. गठित कमेटी मामले में 15 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट
  3. इंस्‍पेक्‍टरों को दी जाएगी एडिशनल एसएचओ की तैनाती

गुरुवार को डीजीपी ओपी सिंह ने एडीजी टेक्निकल के नेतृत्‍व में बनाई गई कमेटी अपनी रिपोर्ट 15 दिन में पेश करेगी. इसके बाद यह साफ हो जाएगा कि किन-किन थानों में ऐसा होने वाला है. जानकारी के मुताबिक नोएडा और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में, जहां पुलिस पर काम का दबाव अधिक है, वहां थानों में कोतवाल के साथ ही दो एसएचओ भी तैनात किए जाएंगे. ये दो एसएसओ पद होंगे एडिशनल एसएचओ क्राइम और एडिशनल एसएचओ कानून व्‍यवस्‍था. इनकी तैनाती के लिए प्रमोशन के बाद सब इंस्‍पेक्‍टर से इंस्‍पेक्‍टर बने करीब 2,197 पुलिसकर्मियों को चुना जाएगा. माना जा रहा है कि हर थाने में दो एडिशनल एसएचओ की तैनाती के बाद प्रदेश में अपराधों पर और लगाम लगेगी. साथ ही पुलिस पर काम का दबाव भी कम होगा.

Trending news