फर्रूखाबाद: गंगा स्नान के लिए गए थे 4 यार, सेल्फी के चक्कर में गई 3 की जान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand714724

फर्रूखाबाद: गंगा स्नान के लिए गए थे 4 यार, सेल्फी के चक्कर में गई 3 की जान

मौके पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट अशोक मौर्य ने बताया कि चारों युवक शाहजहांपुर के रहने वाले थे.

सांकेतिक तस्वीर.

अरूण प्रताप सिंह/फर्रूखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में सोमवार को गंगा स्नान करने गए तीन युवक सेल्फी लेने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गए. सोमवती अमावस्या पर पांचाल घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचे चार में से तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. जबकि एक युवक की जान वहां मौजूद एक नाविक ने बचाई.

बताया जा रहा है कि एक दोस्त फोन से सेल्फी ले रहा था कि तभी किसी का कॉल आया और वो बात करते-करते पानी से बाहर निकल गया. लेकिन जब पीछे मुड़कर देखा कि एक दोस्त को बचाने के लिए दूसरा और दूसरे को बचाने के लिए तीसरा एक-एक करके गंगा में समा गए.

चौथे ने भी अपने दोस्तों को डूबता देख गंगा में छलांग लगा दी. इस बीच वहां मौजूद एक नाविक पिंटू ने डूब रहे उमेश को तो बचा लिया, लेकिन बाकी तीनों गहरे पानी में डूब गए. जिनकी लाश पुलिस और प्रशासन की टीम को करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद मिली.

मौके पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट अशोक मौर्य ने बताया कि चारों युवक शाहजहांपुर के रहने वाले थे. गंगा में डूबे तीन युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. साथ ही परिजनों को सूचना दे दी गई है.

Trending news