बेसिक शिक्षा विभाग के मुताबिक टीम सबसे पहले जुबली इंटर कॉलेज के शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच करेगी. उसके बाद राजकीय विद्यालय, एडेड स्कूल, संस्कृत विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी.
Trending Photos
लखनऊ: प्रदेश में बहुचर्चित अनामिका शुक्ला प्रकरण सामने आने के बाद राजधानी लखनऊ के 4 हजार शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी. इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने एक टीम गठित कर दी है. यह टीम 28 जुलाई से राजधानी के अलग-अलग स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच करेगी और उत्तर प्रदेश शासन को इसकी रिपोर्ट सौंपेगी.
बेसिक शिक्षा विभाग के मुताबिक टीम सबसे पहले जुबली इंटर कॉलेज के शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच करेगी. उसके बाद राजकीय विद्यालय, एडेड स्कूल, संस्कृत विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी.
लखनऊ यूनिवर्सिटी 'गर्भ संस्कार' में कराएगा डिप्लोमा, इस सत्र से छात्र ले सकेंगे प्रवेश
आपको बता दें कि बीते दिनों प्रदेश के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 25 स्कूलों में पढ़ाने वाली अनामिका शुक्ला को कासगंज से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से ही राज्य में विभिन्न सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की मांग उठने लगी थी.
Watch Live TV-