एक मास्क को धो कर भी बार-बार नहीं करना चाहिए इस्तेमाल, आती हैं ये दिक्कतें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand812581

एक मास्क को धो कर भी बार-बार नहीं करना चाहिए इस्तेमाल, आती हैं ये दिक्कतें

 ताजा और नया मास्क सबसे ज्यादा सेफ्टी देता है. लेकिन इस्तेमाल किया जा चुका मास्क केवल 60% वायरस ही फिल्टर करता है. 

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली: कुछ समय पहले तक लोग प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनते थे. लेकिन ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम थी. उसके बाद आई कोरोना महामारी, जिसने देश-दुनिया के हर एक शख्स को मास्क पहनने के लिए मजबूर कर दिया. सभी डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स का कहना है कि मास्क पहनने से काफी हद तक कोविड-19 संक्रमण से बचा जा सकता है. इस दौरान लोगों ने कई तरीके के मास्क का प्रयोग करना शुरू कर दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक मास्क का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा किया जाए तो यह हानिकारक हो सकता है? हम आपको बताते हैं इसकी वजह...

ये भी पढ़ें: LIC दे रहा है नौकरी का बंपर मौका: 14 लाख रुपये होगी सैलरी, जानें डिटेल

एक बार से ज्यादा न पहनें सर्जिकल मास्क
गौरतलब है कि मास्क को लेकर कई रिसर्च की गई हैं, जिनमें यह बात सामने आई है कि एक मास्क को ज्यादा इस्तेमाल करना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. रिसर्च में पाया गया है कि सर्जिकल मास्क दोबारा इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए. वजह यह है कि एक बार के प्रयोग के बाद उसका आकार और फैब्रिक खराब हो जाता है. और कपड़े की क्वालिटी खराब होने से वायरस अंदर आने के चांस बढ़ जाते हैं. साथ ही, अगर आकार बदल गया, तो वह आपके चेहरे पर सही से फिट नहीं होगा और ढीला मास्क वायरस रोकने में मददगार नहीं होता.

ट्रेंडी मास्क खरीदने के हैं नुकसान
बता दें, ताजा और नया मास्क सबसे ज्यादा सेफ्टी देता है. लेकिन इस्तेमाल किया जा चुका मास्क केवल 60% वायरस ही फिल्टर करता है. सर्जिकल मास्क लेते समय इस बात का ध्यान जरूर दें कि वह कैसे कपड़े का बना है. अगर आप फैंसी या ट्रेंडी मास्क खरीदते हैं, तो जरूरी नहीं है कि वह वायरस से सेफ रखने में कोई खास मदद नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें: ऐसा कौन सा शब्द है जिसे हम देखते हैं और पढ़ते नहीं हैं? सॉल्व कर के देखिए IAS के ये सवाल

बार-बार धो कर भी न पहनें मास्क
लोगों की आदत है कि मास्क गंदा होने के बाद उसे धो देतें हैं और दोबारा इस्तेमाल करने लगते हैं. इस बात पर ध्यान देना जरूरी है कि मास्क धोने से उसमें छेद हो जाते हैं और इससे वायरस अंदर आने का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए मास्क धोने की बजाय नया पहनना ही समझदारी की बात है.

नाक और मुंह दोनों ढके हों
मास्क लगाने के समय ध्यान दें कि केवल नाक या केवल मुंह न ढका हो, बल्कि दोनों बराबर से कवर हों. क्योंकि तभी आप कोरोना वायरस से बचने में कामयाब हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मानसिक रोगी को अस्पताल ले जा रहे थे परिजन, रास्ते में दिमाग खराब हुआ तो 7 साल की बेटी की कर दी हत्या

न खरीदें सस्ते कपड़े के मास्क
सस्ते कपड़े से बने मास्क की गुणवत्ता भी खराब होती है. ऐसे में वायरस से बचाने में वह कोई खासा मदद नहीं करते. मास्क हमेशा ऐसा होना चाहिए, जिसमें किसी तरह का कोई छेद न हो. इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वह आपके चेहरे पर अच्छे से फिट हो. क्योकि मास्क में गैप होने से भी वायरस आसानी से अंदर आ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है. आप किसी भी चीज का सेवन या घरेलू उपाय करने से पहले डॉक्टर्स या एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

WATCH LIVE TV

Trending news