आप प्रत्याशी का आरोप- पैसे लेकर टिकट बेच रही है पार्टी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand349538

आप प्रत्याशी का आरोप- पैसे लेकर टिकट बेच रही है पार्टी

आम आदमी पार्टी (आप) के घोषित विद्यावती द्वितीय के पार्षद प्रत्याशी प्रवीण विश्वकर्मा ने पार्टी नेता गौरव महेश्वरी और सरोजनी नगर पर्वेक्षक श्याम कुमार सिंह पर 40 हजार रुपये में टिकट बेचने का दावा किया है. 

आप प्रत्याशी ने पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप (प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (आप) के घोषित विद्यावती द्वितीय के पार्षद प्रत्याशी प्रवीण विश्वकर्मा ने पार्टी नेता गौरव महेश्वरी और सरोजनी नगर पर्वेक्षक श्याम कुमार सिंह पर 40 हजार रुपये में टिकट बेचने का दावा किया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त को आप प्रत्याशी ने टिकट बेचने के संबंध में लिखित शिकायत करके पार्टी के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की है.

  1. आप प्रत्याशी ने पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप
  2. प्रत्याशी ने कहा- पैसे लेकर टिकट बेच रही पार्टी
  3. प्रवीण विश्वकर्मा बने हैं विद्यावती द्वितीय वार्ड प्रत्याशी

प्रवीण ने बताया, "उनसे आम आदमी पार्टी के लोगों ने चुनाव लड़ने के लिए संपर्क कर आग्रह किया. मैंने भी ईमानदार पार्टी समझकर विद्यावती तृतीय से पार्षद प्रत्याशी के लिए आवेदन किया. इसके बाद पर्वेक्षक श्याम कुमार सिंह ने पार्टी नेता गौरव महेश्वरी से मिलवाया और बात करवाई, जिसमें गौरव महेश्वरी और पर्वेक्षक श्याम कुमार सिंह ने 40 हजार रुपये की मांग करते हुए कहा कि अगर टिकट चाहिए तो पैसा देना ही पड़ेगा. क्योंकि मेयर का चुनाव भी इन्हीं पैसों से लड़वाना है." 

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव: 33 साल कांग्रेस, 4 बार बसपा का रहा डंका, इस बार प्रतिष्ठा का सवाल

प्रत्याशी ने कहा, "लेकिन मैंने पैसा देने से इनकार करते हुए कहा कि मैं गरीब आदमी हूं और अपने क्षेत्र में कई सालों से काम कर रहा हूं, इन्हीं क्षेत्रवासियों से चंदा लेकर प्रचार करता हूं और करूंगा फिर आपको पैसा कहां से दूंगा."

नागपुर: किसान की खुदकुशी की एक्टिंग कर रहा था युवक, सैकड़ों लोगों के सामने चली गई जान

प्रवीण ने बताया, "विद्यावती तृतीय के लिए 40 हजार रुपये न देने पर परसों मुझे टिकट न देकर नौ दिन पहले पार्टी में आए अरविंद सिंह को टिकट दे दिया गया. लेकिन शनिवार को पार्टी ने सूचना दी और समाचार पत्रों में पढ़ा कि विद्यावती द्वितीय वार्ड के लिए पार्टी ने मुझे पार्षद प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है. तब मुझे इनका भ्रष्टाचार उजागर करना पड़ा."

Trending news