असंतुलित होकर पत्थर खदान में गिरा लोडर, ऑपरेटर और हेल्पर की दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand935082

असंतुलित होकर पत्थर खदान में गिरा लोडर, ऑपरेटर और हेल्पर की दर्दनाक मौत

राम क्रेसर के डग की सफाई करके वापस लौट रहे लोडर का अचानक संतुलन बिगड़ गया, जिससे लोडर सैकड़ों फ़ीट नीचे पत्थर खदान में गिर गया. जिसमें लोडर के ऑपरेटर भूरा और हेल्पर हसन की दबकर दर्दनाक मौत हो गई.

असंतुलित होकर पत्थर खदान में गिरा लोडर, ऑपरेटर और हेल्पर की दर्दनाक मौत

राजेंद्र तिवारी/महोबा: यूपी के महोबा जिले में एक असन्तुलित लोडर के सैकड़ों फ़ीट नीचे गहरी पत्थर खदान में गिर जाने से लोडर के ऑपरेटर और हेल्पर की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना की सूचना तत्काल थाना कबरई पुलिस को दी गई. पुलिस ने वहां पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला. दुर्घटना के बाद क्रशर में काम कर रहे श्रमिकों में भगदड़ मच गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

साथ काम करने वाली लड़की को प्यार में फंसाया, फिर बिजनौर लाकर कराया धर्म परिवर्तन

सैकड़ों फीट नीचे पत्थर खदान में गिर गया लोडर 
मामला कबरई थाना क्षेत्र के बुढी गौहरी पहाड़ का है. जहां पर ॐ साई राम क्रेसर के डग की सफाई करके वापस लौट रहे लोडर का अचानक संतुलन बिगड़ गया, जिससे लोडर सैकड़ों फ़ीट नीचे पत्थर खदान में गिर गया.  जिसमें लोडर के ऑपरेटर भूरा और हेल्पर हसन की दबकर दर्दनाक मौत हो गई.

लंबे इंतजार के बाद यूपी में आज से खुल रहे हैं सिनेमा हॉल, जिम और स्टेडियम, गाइडलाइन जारी?

हादसे से गुस्साए परिजनों ने देर रात तक जमकर हंगामा काटा
सूचना मिलने पर मौके में पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया. हादसे से गुस्साए परिजनों ने देर रात तक जमकर हंगामा काटा. फिलहाल पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. सीओ सिटी ने बताया कि लोडर के ऑपरेटर भूरा और हसन की मौत हो गई है. दोनों के शवों को बाहर निकलवा कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

जान देने से पहले रेलवे ट्रैक पर बैठकर गले मिले दोनों प्रेमी, फिर उठा लिया ये खौफनाक कदम

'तेरी आंख्या का यो काजल' पर जमकर नाचे दूल्हा-दुल्हन, यूजर्स बोले-मिल गए 36 के 36 गुण

WATCH LIVE TV

Trending news