पंखुड़ी गिडवानी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर होने के साथ ही मिस इंडिया-2016 की रनर-अप भी हैं. उन्होंने फैशन वर्ल्ड में दिग्गज फैशन डिजाइनर्स के साथ काम किया है
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि खादी को देश और दुनिया के हर कोने में पहुंचाना है. इसके लिए सरकार ने खादी के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी पंखुड़ी गिडवानी (Pankhuri Gidwani) को सौंपी है. प्रदेश के खादी और Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises (MSME) मिनिस्टर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अवध शिल्पग्राम में आयोजित खादी महोत्सव के दौरान इसका ऐलान किया.
यो भी पढ़ें: CM योगी का 'मिशन' दिखा रहा 'शक्ति', सहायता और समाधान के साथ मिल रही रोजगार के अवसरों की जानकारी
कौन हैं पंखुड़ी गिडवानी?
पंखुड़ी गिडवानी का ताल्लुक लखनऊ से है और वह एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर होने के साथ ही मिस इंडिया-2016 की रनर-अप भी हैं. पंखुड़ी ने फैशन वर्ल्ड में दिग्गज फैशन डिजाइनर्स के साथ काम किया है, जिनमें पद्मश्री रूना बनर्जी, रितु बेरी, जेजे वल्लैया, मनीष तिवारी और रितु बेरी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. पंखुड़ी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. इस बात का अंदाजा उनके Instagram से लगाया जा सकता है, जहां वह कई बड़ी ब्रैंड्स को एडवरटाइज करती हैं.
यो भी पढ़ें: उत्तराखंड में महिलाओं को जल्द मिलेगा संपत्ति का अधिकार- CM रावत का ऐलान
हमेशा से बनना चाहती थीं एक्ट्रेस
पंखुड़ी ने कई फिल्मों में एक्ट किया है. वह बचपन से एक फेमस एक्टर बनने का सपना देखती थीं. कई सालों की मेहनत के बाद उन्होंने अपना यह सपना साकार किया और 2019 में सनी सिंह-माधरी गंगरू अभिनीत फिल्म 'उजड़ा चमन' में नजर आईं. उनका टैलेंट केवल एक्टिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि पंखुड़ी एक ट्रेंड कथक डांसर भी हैं. जब डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रपति थे, उस समय पंखुड़ी ने राष्ट्रपति भवन में इंद्रधनुष कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी.
यो भी पढ़ें: PM आवास लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, 3.42 लाख को मिले 24 सौ करोड़, आप भी ले सकते हैं फायदा
बड़े डिजाइनर्स के लिए कर चुकी हैं रैंप वॉक
पंखुड़ी महज 16 साल की थीं, जब उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत की. उन्होंने रितु कुमार, आस्मा गुसैन और रॉयल जैद के साथ लखनऊ में मॉडलिंग भी की है. इसके अलावा, पंखुड़ी ने 2016 में फैशन वर्ल्ड में एंट्री की, जिसके लिए उन्होंने अपने बोर्ड एग्जाम छोड़ दिए. पंखुड़ी ने Femina Miss India में पार्ट लिया और सेकंड रनर-अप रहीं. उस दौरान बॉलीवुड के टॉप स्टार्स जैसे शाहरुख खान, शाहिद खपूर, वरुण धवन वहां मौजूद थे. इसके बाद 2017 में उन्होंने फिर से पढ़ाई शुरू की. गौरतलब है कि पंखुड़ी कई सारे टीवी ऐड्स में काम कर चुकी हैं और भारत के फेमस फैशन डिजायनर्स के लिए रैंप वॉक भी कर चुकी हैं.
WATCH LIVE TV