नोएडा: देश में लागू लॉक डाउन के कारण सब बंद पड़ा है, लेकिन सरकार ने दवा, राशन और सबजियों की दुकाने खोलने की अनुमति दी हुई है. लेकिन इनके लिए भी समय निर्धारित किया गया है. एक तरफ जहां लोग घरों में लॉक हैं और  सभी व्यवसाय ठप पड़ चुके हैं वहीं मौके का फायदा उठा रहे हैं ये बेसिक जरूरतों का सामान बेचने वाले लोग. लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं पर पाबंदी नहीं है इसका असर सब्जियों के दाम पर पड़ता दिख रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये  भी पढ़ें-Corona ने भव्य राम जन्मोत्सव के आयोजन पर फेरा पानी, जानिए लॉकडाउन के बीच अयोध्या में कैसे मनेगी रामनवमी


बता दें कि थोक सब्जी मंडी में हरी सब्जी सहित आलू, प्याज के दाम नियंत्रण में हैं, लेकिन कुछ जगहों पर उपभोक्ता तक ये सब्जी महंगे दामों में पहुंचाई जा रही है. लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय पर सब्जियों सहित अन्य सामान पर्याप्त उपलब्ध हो रहा है, लेकिन बाहर से सामान नहीं आने का हवाला देकर कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है.


लॉकडाउन में सब्जियों के दाम


  1. टमाटर- 20 रुपए किलो

  2. प्याज- 30-35 रुपए किलो

  3. आलू-30 रुपए किलो

  4. गोभी- 20 रुपए किलो

  5. मटर-15-20 रुपए किलो



लॉकडॉउन में जरूरी सामान कीमतों की कालाबाजारी की खबरों पर नोएडा में प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए न सिर्फ अनाज के दाम तय कर दिए हैं बल्कि साफ कर दिया है कि जो भी दुकान कालाबाजारी और ऊंची कीमत वसूलता पकड़ा जाएगा, उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


तय की गई कीमतें 


  1. 1 किलो ग्राम आटा - 28-30 रुपये

  2. 1 किलो ग्राम चावल - 30-35 रुपये

  3. 1 किलो ग्राम अरहर दाल - 90-105 रुपये

  4. 1 किलो ग्राम मसूर - 58-60 रुपये

  5. 1 किलो ग्राम चना - 60-65 रुपये

  6. 1 किलो ग्राम नमक - 15-20 रुपये

  7. 1 किलो ग्राम चीनी - 38-40 रुपये

  8. 1 किलो ग्राम सरसों का तेल - 100-120

  9. 100 ग्राम चाय पत्ती - 20-25 रुपये

  10. 50 ग्राम सब्जी मसाला - 25 रुपये


Watch LIVE TV-