LOGO के बाद अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की तैयारी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जल्द लॉन्च अपनी आधिकारिक वेबसाइट लांच कर सकता है. इसके लिए फेसबुक, ट्विटर अकाउंट और वेबसाइट पर काम चल रहा है. सूत्रों की मानें तो फेसबुक पेज बन गया है, और वेबसाइट डेवलप करने के लिए दी गई है.
लखनऊ: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जल्द लॉन्च अपनी आधिकारिक वेबसाइट लांच कर सकता है. इसके लिए फेसबुक, ट्विटर अकाउंट और वेबसाइट पर काम चल रहा है. सूत्रों की मानें तो फेसबुक पेज बन गया है, और वेबसाइट डेवलप करने के लिए दी गई है. वहीं ट्विटर हैंडल भी रजिस्टर होने वाला है.
सूत्रों की मानें को इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए राममंदिर निर्माण की गतिविधियों को आधिकारिक जानकारी दी जाएगी. साथ ही रामलला की आरती और पूजन को भी इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डालने पर विचार किया जा रहा है. इससे भक्त ऑनलाइन आरती देख सकें और राम लला के दर्शन कर सकेंगे.
ट्विटर पर भी छाए CM योगी आदित्यनाथ, 5 साल से कम समय में हुए 10 मिलियन फॉलोअर्स
आपको बता दें कि 8 अप्रैल को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपना लोगो (Logo) लॉन्च किया था. ये प्रतीक चिन्ह भगवान श्रीराम की सूर्यवंशी परंपरा को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का फर्जी ट्विटर अकाउंट और वेबसाइट बनाकर लोगों से चंदा मांगने का मामला सामने आया था. इस मामले में ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय की ओर से रामजन्म भूमि थाने में केस भी दर्ज कराया गया है. फर्जी वेबसाइट बनाकर धन उगाही करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई थी. इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखकर ट्रस्ट ने आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाने का निर्णय लिया.