गाजे-बाजे के साथ दुल्हन लेने पहुंचा था दूल्हा, हुआ कुछ ऐसा कि हाथ मलता रह गया
मामला आगरा की बाह तहसील के गांव विष्णुपुर का है. यहां कानपुर नगर से एक बारात आई थी. बैंड-बाजे के साथ दूल्हा और बाराती लड़की के द्वार पहुंचे. वहां उनका स्वागत सत्कार हुआ. घुड़चढ़ी हुई और खानपान भी हुआ.
आगरा: आगरा से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दुल्हन ने फेरे से ऐनवक्त पहले शादी करने से मना कर दिया. लाख समझाने के बाद भी वह नहीं मानी. इसके बाद बारातियों ने उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. दूल्हा रोते हुए बोला कि हमारी बातचीत भी होती थी, लेकिन वह समझ नहीं पा रहा कि आखिर लड़की ने शादी करने से क्यों मना कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला आगरा की बाह तहसील के गांव विष्णुपुर का है. यहां कानपुर नगर से एक बारात आई थी. बैंड-बाजे के साथ दूल्हा और बाराती लड़की के द्वार पहुंचे. वहां उनका स्वागत सत्कार हुआ. घुड़चढ़ी हुई और खानपान भी हुआ. यहां तक कि जयमाल भी हो गया. अब बारी थी सात फेरे लेने की. दूल्हा मंडप पर पहुंच दुल्हन का इंतजार करने लगा. काफी देर बात लड़की मंडप में नहीं पहुंची तो बारातियों में खलबली मच गई. बारातियों ने घरातियों से पूछा तो वह कुछ नहीं बता पा रहे थे. इसके बाद लड़की के पास गए तो उसने फेरे लेने से मना कर दिया. हालांकि बाराती-घराती ने उसे लाख समझाया कि शादी कर ले लेकिन वह नहीं मानी. लड़की शादी क्यों नहीं कर रही इसका कारण भी नहीं बताया.
Shocking: सफेद स्कूटी में आए, तार पर सूख रहे लड़की के अंडरगारमेंट्स चुराकर भाग गए दो युवक
बैंड-बाजा के साथ थाने पहुंचा दूल्हा
इसके बाद बैंड-बाजे के साथ दूल्हा थाने पहुंच गया. उसने रोते हुए पुलिस से कहा कि सबकुछ ठीक था. फोन पर घंटों बातें होती थीं, अचानक से फेरों के समय लड़की ने शादी से मना कर दिया. दूल्हे के परिजनों ने लड़की वालों के खिलाफ थाने में तहरीर भी दे दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुरुष भूलकर भी न करें इन 5 चीजों का सेवन, वरना बाद में पड़ सकता है पछताना!
खाने से नहीं, ऐसे वीडियो देखने से बढ़ जाता है मोटापा! डाइटिंग से पहले पढ़िये ये जरूरी खबर
WATCH LIVE TV