आइये जानते हैं कि ऐसे कौन से फूड प्रोडक्ट्स हैं, जिनका इस्तेमाल करना हेल्थ के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं.
Trending Photos
लखनऊ: इस बदलती लाइफस्टाइल में पुरुष अपनी सेहत का ध्यान ज्यादा नहीं रख पाते हैं. ऐसे में उल्टा-सीधा खानपान स्वास्थ्य पर गलत असर डालता है. ऐसे कई फूड्स हैं, जो पुरुषों की सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. इन फूड्स का सेवन करने से कमजोरी के अलावा मोटापा, हार्ट प्रॉब्लम, किडनी प्रॉब्लम जैसी समस्याएं हो सकती है. आइये जानते हैं कि ऐसे कौन से फूड प्रोडक्ट्स हैं, जिनका इस्तेमाल करना हेल्थ के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं.
इन पांच चीजों का भूलकर भी सेवन न करें पुरुष
1. जंक फूड खाने से बचें
अगर आपको भी जंक फूड खाना पसंद है तो सावधान हो जाइए. इनका सेवन करने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि जिन चीजों में फैट और शुगर का मात्रा अधिक होती है वो पाचन तंत्र, दिल और रिप्रोडक्शन सेल्स के लिए सही नहीं हैं. इस तरह के फूड खाने से शरीर पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए पुरुष जंक फूड से दूरी बना लें.
2. डेयरी प्रोडेक्ट से कर लें तौबा
अगर आप भी अपने डाइट में डेयरी प्रोडक्ट शामिल करते हैं, तो सावधान हो जाइये, क्योंकि फैट से भरपूर डेयरी प्रोडक्ट जैसे दूध और चीज शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं. खासकर यंग पुरुषों को इससे ज्यादा नुकसान होता है. इसलिए अपनी डाइट से डेयरी प्रोडक्ट को बाहर कर दें.
3. मीट खाने वाले हो जाएं सावधान
अगर आप भी नॉन वेजीटेरियन हैं और मीट खाने के शौकीन हैं, तो सावधान हो जाइए. आपको बता दें कि प्रोसेस्ड मीट आपके शरीर पर बुरा असर डालता है. एक शोध के अनुसार प्रोसेस्ड मीट नुकसानदेह है, क्योंकि इसमें हार्मोनल अवशेष होते हैं, जो रिप्रोडक्टिव सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकते हैं. डॉक्टर भी पुरुषों को मीट का अधिक सेवन न करने की सलाह देते हैं. इसके अलावा एक अन्य शोध के अनुसार हफ्ते में तीन बार से ज्यादा मीट खाने वाले लोगों को हार्ट डिजीज, डायबिटीज, निमोनिया समेत 9 बीमारियों का खतरा होता है.
4. कैफीन से बनाएं दूरी
चाय और काफी पीना आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है. एक शोध के अनुसार दिन में 2 कप से ज्यादा चाय-कॉफी पुरुषों के रिप्रोडक्टिव सेल्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए चाय और कॉफी का भी सेवन करने से बचें.
5. इन ड्रिंक्स का सेवन करने से बचें
शुगर ड्रिंक भी पुरुषों की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आप भी सोडा, एनर्जी ड्रिंक्स और कार्बोहाइड्रेट ड्रिंक्स पीते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इनके अधिक सेवन से लोगों में हृदय रोग, रक्त प्रवाह और रक्तचाप की समस्याएं हो सकती हैं.
नोट: यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है.
WATCH LIVE TV