आगरा: कोरोना महामारी की वजह से 17 मार्च को बंद किए गए ताज महल को सोमवार को फिर से आम पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. जब 188 दिन बाद ताज महल के दरवाजे आम लोगों के लिए खुले तो इस विश्व अजूबे का दीदार सबसे पहले एक चाइनीज पर्यटक लियांग चियांग चेंग ने किया. लियांग ने ताज म​हल के ठीक सामने बने विश्व प्रसिद्ध बेंच पर बैठकर फोटो भी खिंचाई. आपको बता दें कि पूरी दुनिया में हाहाकार मचाने वाला कोरोना वायरस सबसे पहले चीन के वुहान शहर से ही निकला था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पर्यटकों के लिए 188 दिन बाद खुले ताज महल और आगरा किला के दरवाजे, जान लें एंट्री के नियम


ताज महल में एक दिन में सिर्फ 5000 सैलानियों को एंट्री दी जा रही है. साथ ही पर्यटकों को ताज का दीदार करते समय कोविड गाइडलाइंस का खास ध्यान रखना होगा. टिकट पर्यटकों को एएसआई की वेबसाइट से ऑनलाइन बुक करना होगा. लोगों की भीड़ न लगे इसलिए टिकट ​विंडो बंद रखा गया है. क्यूआर कोड स्कैन करके भी टिकट लिया जा सकता है. अधिकारियों के मुताबिक ताजमहल के दीदार के लिए पर्यटकों को निर्धारित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) (Standard Operating Procedure) का पालन करना अनिवार्य रखा गया है. ताज महल में शाहजहां और मुमताज की मुख्य मकबरे में स्थित कब्र वाले कक्ष में एक बार में पांच लोग जा सकेंगे.


ओमप्रकाश राजभर ने BJP को बताया No-1 झूठ पार्टी, कहा- योगी ने UP को गुंडायुक्त बना दिया


म्यूजियम पर्यटकों के लिए खुला रहेगा. पार्किंग समेत सभी भुगतान डिजिटल माध्यम से करना पड़ रहा है. पर्यटकों के लिए सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना और मॉस्क लगाना अनिवार्य रखा गया है. अधिकारियों की ओर से पर्यटकों को दीवारों व रेलिंग से दूर रहने की हिदायत है. इसके अलावा शू कवर, पानी की बोतल, टिश्यू पेपर आदि उन्हें कूड़ेदान में डालने होंगे. वहीं, स्मारक में प्रवेश से पूर्व पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और बिना लक्षण वाले पर्यटक ही परिसर में प्रवेश कर पाएंगे. विजिटिंग रजिस्टर में हर पर्यटक को अपना विवरण दर्ज करना होगा.


WATCH LIVE TV