आगरा: बेकाबू हुआ ट्रक, डिवाइडर पर सो रहे 3 लोगों को रौंदा, 1 की मौत, दो गंभीर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand935924

आगरा: बेकाबू हुआ ट्रक, डिवाइडर पर सो रहे 3 लोगों को रौंदा, 1 की मौत, दो गंभीर

घटना थाना एत्माउद्दौला के रामबाग की है...

आगरा: बेकाबू हुआ ट्रक, डिवाइडर पर सो रहे 3 लोगों को रौंदा, 1 की मौत, दो गंभीर

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर प चढ़ गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, डिवाइडर पर सो रहे 3 लोग ट्रक की चपेट में आ गए. इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं. 

घटना थाना एत्माउद्दौला के रामबाग की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई कर रही है. 

देर रात का है मामला
जानकारी के मुताबिक, मिट्टी से लदा डंपर ट्रक (UP 83 AT 5154) बीती देर रात तेज रफ्तार में रामबाग की तरफ आ रहा था. इस दौरान डंपर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर पर जा चढ़ा. उस समय अपने घर के बाहर भी कुछ लोग सो रहे थे. इनमें से लच्छो पुत्र कालीचरण की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी 2 लोग घायल हो गए. 

ड्राइवर हुआ फरार
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ड्राइवर तुरंत फरार हो गया. चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर आसपास के लोग बाहर आए तो पुलिस को खबर की गई. इसके बाद बचाव कार्य शुरू हुआ. फिलहाल, पुलिस डंपर को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है.

अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...

WATCH LIVE TV

Trending news