ताजमहल पूर्वी गेट स्थित शिल्पग्राम से फतेहाबाद रोड, एमजी रोड पर भगवान टॉकीज चौराहे तक सड़क के दोनों ओर के मकानों और दुकानों को सफेद रंग में रंगा जाएगा.
Trending Photos
शोभित चतुर्वेदी/आगरा: ताजनगरी के सौंदर्यीकरण में जुटा आगरा विकास प्राधिकरण शासन के आदेश के बाद अब शहर का स्वरूप निखारा जाएगा. ताजमहल पूर्वी गेट स्थित शिल्पग्राम से फतेहाबाद रोड, एमजी रोड पर भगवान टॉकीज चौराहे तक सड़क के दोनों ओर के मकानों और दुकानों को सफेद रंग में रंगा जाएगा. ये रंग ऑफ वाइट होगा जो बिल्कुल ताजमहल से मिलता जुलता होगा. आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने पर्यटन उद्यमियों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों के साथ बैठक कर मंथन भी कर लिया है.
सफेद रंग के होंगे मकान और दुकान
एडीए ने पहले ही साफ कर दिया है कि इसका खर्च भवन या दुकान-शोरूम के मालिक को ही उठाना होगा. वहीं व्यापारियों ने वीआईपी रोड और संजय प्लेस को भी इसमें शामिल करने का सुझाव दिया है. एडीए उपाध्यक्ष राजेन्द्र पेंसिया ने बताया कि 16 जुलाई को प्रदेश सरकार से निर्देश आए है, जिसमे ताजमहल पूर्वी गेट स्थित शिल्पग्राम से फतेहाबाद रोड होते हुए प्रतापपुरा,एमजी रोड,भगवान टॉकीज तक भवनों को आफ व्हाइट रंग से रंगा जाएगा.
वहीं दुकानों के बाहर लगे बोर्ड और साइनेज कॉफी रंग के होंगे. एडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि जो भवन,दुकान या प्रतिष्ठान का स्वामी ऐसा नहीं करेगा तो इस स्थिति में उसका रंगरोगन एडीए करेगा और स्वामी से खर्च वसूला जाएगा.
संजय प्लेस को भी रंगने का आया सुझाव
संजय प्लेस को भी एक रंग में रंगने का सुझाव आया है.संजय प्लेस कपड़ा मार्केट ने सुझाव दिया कि संजय प्लेस को भी इस योजना में शामिल किया जाए. यहां बेतरतीब ढंग से होर्डिंग, साइनेज लगे हैं. एक रंग की इमारतों में एक साइनेज होंगे तो अच्छा लगेगा.
राम मंदिर निर्माण कार्य के आरंभ हुए एक वर्ष पूरे, जानें अयोध्या का कितना हुआ विकास
आगरा में बाढ़ से मची हाहाकार, घर और स्कूल डूबे, लोगों के आवागमन के लिए चलाए गए स्टीमर
Funny Video: दूल्हे ने दुल्हन के हिस्से का भी खा गया रसगुल्ला, देखती रह गईं सालियां
WATCH LIVE TV