Agra News: आगरा में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, विवादित बिल्डर पर करोड़ों के हेरफेर का आरोप
Agra HIndi News: आगरा के बिल्डर प्रखर गर्ग के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है. प्रखर गर्ग पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. हाल ही में वृंदावन कॉरिडोर के लिए 530 करोड़ रुपये देने की घोषणा से वह सुर्खियों में आए थे.
Agra News/मनीष गुप्ता: आगरा के विवादित बिल्डर प्रखर गर्ग पर ईडी ने छापा मारा है. यह छापेमारी आगरा के साथ-साथ नोएडा और अन्य स्थानों पर भी की गई. प्रखर गर्ग पर धोखाधड़ी, चौथ वसूली और चेक बाउंस जैसे गंभीर आरोपों के चलते दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
हाल ही में वृंदावन कॉरिडोर के लिए 530 करोड़ रुपये की घोषणा करने के बाद वह चर्चा में आए थे. इसके अलावा, बैटरी व्यवसायी अरुण सोंधी ने प्रखर गर्ग के खिलाफ हरिपर्वत थाने में 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. कमला नगर में भी प्रखर गर्ग पर चौथ वसूली और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं करीब एक साल पहले हरिपर्वत पुलिस ने उन्हें चेक बाउंसिंग के मामले में जेल भेजा था. फिलहाल, प्रखर गर्ग फरार हैं.
इसे भी पढे़: आगरा में चावल के पानी और पाउडर से तैयार हो रही थीं दवाईयां, महाराष्ट्र से झारखंड तक 6 राज्यों में सप्लाई
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Agra Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!