धरियाई गांव के रहने वाले किसान के घर के सामने ही खेतों की सिंचाई की सबमर्सिवल पिछले दिनों खराब हो गई थी. दो दिन पहले इसमें से पाइप खिंचवा लिए गए थे. एक फीट की परिधि में सबमर्सिवल का 130 फीट गहरा बोरवेल है. पाइप निकालने के बाद भी बोरवेल बंद नहीं किया गया था.
Trending Photos
शोभित चतुर्वेदी/आगरा: आगरा में बोरवेल में गिरे 3 साल के बच्चे शिवा को आर्मी के जवानों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. इसके लिए जवानों ने करीब 4 घंटे रेस्क्यू चलाया. बच्चा सुबह 6 बजे बोरवेल में गिरा था और 10 घंटे से ज्यादा वक्त बोरवेल के अंदर रहा. बच्चे को बाहर निकालने के लिए बोरवेल के बगल में खुदाई की गई. जिसके बाद उसे जाल के सहारे निकाला गया.
फतेहाबाद के निबोहरा के गांव धरियायी गांव में घर के सामने खुले पड़े 130 फीट गहरे बोरवेल में तीन साल का मासूम शिवा सोमवार सुबह खेलते समय गिर गया. बच्चे के बोरवेल में गिर जाने की खबर से घर में चीख-पुकार मच गई. बच्चे के बोरवेल में गिरने की जानकारी, साथ खेल रहे बच्चों ने परिवार को दी.
माफिया मुख्तार अंसारी के प्रतिनिधि की तलाश में पुलिस टीम की छापेमारी, सीजेएम कोर्ट में पेशी आज
खेलते-खेलते बोरबेल में गिर गया मासूम
जानकारी के मुताबिक धरियाई गांव के रहने वाले किसान के घर के सामने ही खेतों की सिंचाई की सबमर्सिवल पिछले दिनों खराब हो गई थी. दो दिन पहले इसमें से पाइप खिंचवा लिए गए थे. एक फीट की परिधि में सबमर्सिवल का 130 फीट गहरा बोरबेल है. पाइप निकालने के बाद भी बोरवेल बंद नहीं किया गया था.
अब जेल में बंद अपराधी नहीं कर पाएंगे कोई साजिश, ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर
बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए रेस्क्यू
सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे किसान का बेटा शिवा बोरवेल के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. खेलते-खेलते मासूम बोरवेल में गिर गया. इसके बाद घर में खलबली मच गई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दे दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया था.
बोरवेल में गिरने की खबर मिलने के बाद मौके पर आसपास के गांव के लोग भी पहुंच गए. बोरवेल से सभी को दूर रखा गया ताकि अंदर मिट्टी न पहुंचे. वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बच्चे को ऑक्सीजन देने के लिए पाइप बोरवेल में पहुंचाया. मौके पर डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रही.
इगलास की मशहूर 'चमचम' के स्वाद के आगे फीके सब पकवान, आजादी से पहले शुरू हुई थी दुकान
WATCH LIVE TV