मुख्यमंत्री योगी की बाईं कलाई पर अब क्यों नहीं दिखती सुनहरी घड़ी? आगरा में सामने आई वजह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand961163

मुख्यमंत्री योगी की बाईं कलाई पर अब क्यों नहीं दिखती सुनहरी घड़ी? आगरा में सामने आई वजह

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बाईं कलाई पर अक्सर सुनहरे रंग की घड़ी नजर आ जाती थी. पुराने तस्वीरों में आपको घड़ी दिखेगी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री ने घड़ी पहननी छोड़ दी है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (File Photo)

आगरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बाईं कलाई पर अक्सर सुनहरे रंग की घड़ी नजर आ जाती थी. पुराने तस्वीरों में आपको घड़ी दिखेगी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री ने घड़ी पहननी छोड़ दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथ में जब घड़ी नहीं दिखी तो उनके साथ मौजूद  आगरा के मशहूर डॉक्टर आरएस पारीक ने कारण पूछा. मुख्यमंत्री ने उन्हें अपना हाथ दिखाया.

कानपुर: यमुना के रौद्र रूप ने मचाई तबाही, कई गांव हुए जलमग्न, राहत के नाम पर सिर्फ दो नाव

डॉक्टर आरएस पारीक होम्योपैथी के मशहूर विशेषज्ञ हैं. डॉक्टर पारीक ने सीएम योगी को बताया कि घड़ी के कारण ही उनके हाथ में एलर्जी हुई है. इसके बाद उन्होंने सीएम योगी को 15 दिन की होम्योपैथी दवा दी और कहा कि एलर्जी ठीक हो जाएगा. काफी देर तक आगरा के मेयर नवीन जैन की मौजूदगी में डॉ. पारीक और मुख्यमंत्री योगी के बीच बातचीत हुई. दरअसल सीएम योगी की कलाई पर कुछ दाने उभर आते हैं, जिसकी वजह से उन्होंने घड़ी पहनना छोड़ दिया है.

सरकार को घेरने की तैयारी, महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर पूरे प्रदेश में कांग्रेस का पैदल मार्च

डॉ पारीक से विचार विमर्श करने के बाद सीएम योगी होटल द ताज विलास में आयोजित बीजेपी के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की दो सत्र में होने वाली बैठक में शामिल होने पहुंचे. सीएम योगी द्वारा डॉक्टर आरएस पारीक को अपना हाथ दिखाने की तस्वीरें वायरल होने लगीं. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ही नहीं देश के पूर्व रक्षामंत्री एवं प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी डॉ. आरएस पारीक के मुरीद हैं.

नहीं सहा जाएगा अत्याचार, ब्राह्मणों के सम्मान के लिए हमेशा खड़ी रहेगी BSP-सतीश चंद्र मिश्रा

वह जब भी आगरा आते थे, तब डॉ. पारीक से मिलते थे. कई बार उनका इलाज डॉ. पारीक से चला. पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव भी आगरा आने पर डॉ. पारीक से भेंट करते थे. दरअसल डॉ. पारीक के होम्‍योपैथिक के क्षेत्र में किए गए शोध देश और दुनिया में मशहूर हैं. बुजुर्ग अवस्‍था और कोरोना काल के चलते डॉ. पारीक बीते काफी समय से बहुत ही चुनिंदा लोगों से ही मिल रहे थे. रविवार को मुख्‍यमंत्री योगी से मिलने के लिए वह एयरपोर्ट पहुंचे थे.

WATCH LIVE TV

Trending news