Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी बीमार पत्नी के इलाज में नाकामयाबी के बाद गुस्से में आकर शिवलिंग को तोड़ दिया. यह घटना उन्नाव के पुरवा थाना क्षेत्र स्थित बिलेश्वर महादेव मंदिर और बिहार थाना क्षेत्र के सिजनी सोहरामऊ में हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदू संगठन के नेता भी पहुंचे
पुरवा थाना क्षेत्र स्थित बिलेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग को तोड़ा गया, वहीं बिहार थाना क्षेत्र के सिजनी सोहरामऊ में भी एक अन्य शिवलिंग क्षतिग्रस्त किया गया. इन घटनाओं की सूचना मिलते ही स्थानीय हिंदू संगठन के नेता मौके पर पहुंचे और माहौल को शांत करने का प्रयास किया. नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी भी घटनास्थल पर पहुंचे. 


इलाज करवाने पर ठीक न हुई तो...
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति अवधेश कुर्मी नामक एक व्यक्ति है, जो मानसिक विक्षिप्त है. एएसपी उत्तरी उन्नाव, अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी की बीमारी के कारण गुस्से में आकर यह कृत्य किया.


आरोपित बोला...
आरोपित ने बताया कि उसने अपनी पत्नी का इलाज करवाया था, लेकिन वह ठीक नहीं हो पाई, जिससे वह बेहद निराश और गुस्से में था. इस गुस्से में उसने कुल्हाड़ी से शिवलिंग को तोड़ दिया.


पुलिस ने दिया आश्वासन 
इस घटना के बाद हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. एएसपी ने यह भी बताया कि आरोपी ने एक और शिवलिंग को तोड़ने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने मामले को लेकर जल्द ही उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.


यह भी पढ़ें : पवन सिंह क्या BJP में करेंगे वापसी? लखनऊ में शानदार बर्थडे पार्टी, बृजेश पाठक से बृजभूषण तक जुटे दिग्गज नेता


यह भी पढ़ें : Agniveer Bharti: यूपी में अग्निवीर की बड़ी भर्ती का ऐलान, 13 जिलों के हजारों युवाओं को सेना में नौकरी का मौका


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!