अजीत सिंह हत्याकांड: कर रहा था विकास दुबे जैसी चालाकी, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया शूटर गिरधारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand848510

अजीत सिंह हत्याकांड: कर रहा था विकास दुबे जैसी चालाकी, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया शूटर गिरधारी

पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर गिरधारी उर्फ़ कन्हैया को पुलिस ने मार गिराया है. नाटकीय ढंग से दिल्ली में सरेंडर करके वह बच गया था, लेकिन देर रात उसका बिकरूकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की तरह उसका एनकाउंटर हो गया.

अजीत सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरधारी

लखनऊ: पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर गिरधारी उर्फ़ कन्हैया को पुलिस ने मार गिराया है. नाटकीय ढंग से दिल्ली में सरेंडर करके वह बच गया था, लेकिन देर रात उसका बिकरूकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की तरह उसका एनकाउंटर हो गया. वह भी कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था.

आपको बता दें रिमांड के दौरान तड़के करीब 3 बजे विभूति खंड पुलिस अजीत सिंह की हत्या में इस्तेमाल असलहे को बरामद करने के लिए गिरधारी को विभूति खंड के खरगापुर इलाके की तरफ ले जा रही थी. तभी खरगापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस जवान गाड़ी से रहे थे इसी बीच आरोपी गिरधारी ने सब इंस्पेक्टर अख्तर उस्मानी की नाक पर अपने सिर से ज़ोरदार टक्कर मार दी. इससे एसआई अख़्तर गिर पड़े. इसी बीच मौका पाकर गिरधारी उनकी पिस्टल लेकर भागने लगा. 

65 साल की पत्नी ने किया खाना बनाने से इनकार, गुस्साए पति ने बेटे संग मिलकर की हत्या

छिप गया था झाड़ियों में
सीनियर सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह अपनी टीम के साथ गिरधारी पीछा करने लगे. वह पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए झाड़ियों में छिप गया. इसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना देकर और पुलिस बल मंगाया गया. पुलिस टीम ने गिरधारी की घेराबंदी की. पुलिस ने झाड़ियों में छिपे गिरधारी को सरेंडर करने को कहा तो जवाब में उसने गोलियां चला दी.

गोली लगने पर चिल्लाया और हो गया ढेर
इसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई में कई राउंड फायर किए, जिसमें वह चिल्लाता हुआ मौके पर ढेर हो गया. पुलिस टीम के जवान उसके पास पहुंचे तो उसकी सांसें चल रही थीं. इसके बाद घायल गिरधारी को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां अत्यधिक खून बहने से डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Viral Video: 'मोहब्बत' की नगरी में वैलेंटाइन डे का विरोध, कपल्स को बनाया मुर्गा

कैसे हुई थी अजीत सिंह की हत्या?
आपको बता दें कि लखनऊ के विभूतिखंड के कठौता चौराहे पर मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. इसमें अजीत सिंह और उसके साथी मोहर सिंह मौत हो गई थी. इस हत्याकांड के पीछे गैंगवार की वजह बताई जा रही थी. इसका मुख्य आरोपी गिरधारी था. वह फरार चल रहा था.

6 जनवरी को दिल्ली से हुआ था गिरफ्तार
गौरतलब है कि 6 जनवरी को लखनऊ में पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की सनसनीखेज हत्या के मामले का मुख्य शूटर गिरधारी 11 जनवरी को नई दिल्ली में गिरफ्तार हुआ था. नई दिल्ली पुलिस ने गिरधारी को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. अजीत सिंह की हत्या और साज़िश की परतें खोलने के लिए

WATCH LIVE TV

Trending news