अखिलेश यादव ने कहा कि जो जनता के बीच लोकप्रिय चेहरा होगा, उसको ही समाजवादी पार्टी टिकट देगी.
Trending Photos
गौरव श्रीवास्तव/ इटावा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को इटावा के सैफई में महिलाओं और बच्चियों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. उन्होंने महिलाओं और बच्चियों से अपने कलाई पर राखी बनवाई. इस दौरान उन्होंने वहां आए अपने समर्थकों से भी भेंट की.अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी 2022 में समाजवादी पार्टी की हर हालत में सरकार बनेगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि जो जनता के बीच लोकप्रिय चेहरा होगा, उसको ही समाजवादी पार्टी टिकट देगी. उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी को हटाना है. भारतीय जनता पार्टी की हकीकत जनता समझ चुकी है.भाजपा के घोषणापत्र में पहली बार देखी गई थी कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे. लेकिन, क्या किसानों की आय दोगुनी हुई. भाजपा के लोग बताएं कि किस फसल की आय दोगुनी हुई है. क्या धान खरीदा गया, क्या और फसल थे, वाजिब मूल्य मिला.
दिल्ली से अयोध्या को जोड़ेगी बुलेट ट्रेन, UP के इन शहरों में भी होगा स्टॉपेज
बीजेपी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि जहां तक कानून व्यवस्था की बात है तो प्रदेश में सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ और यूडीएल डेट उत्तर प्रदेश में हुई है. एक डिप्टी एसपी के साथ क्या किया गया. जब जेल में डिप्टी जेलर के ऊपर फायरिंग होती है. जेल में आदमी सुरक्षित नहीं है तो कहां सुरक्षा होगी.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है. यहां के किसानों, नौजवानों, मजदूरों और महिलाओं ने मन बना लिया है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाना है और समाजवादी पार्टी को लाना है.
Viral Video: पवन सिंह के Bhojpuri Song पर बच्चे ने किया ऐसा डांस, चारों ओर हो रही चर्चा
WATCH LIVE TV