अलीगढ़: अलीगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ़्तार से दौड़ रहा केंटर ने खड़ी वॉल्वो बस में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. कई यात्री घायल हो गए हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल, सीएचसी व कैलाश हॉस्पिटल जेवर भेजा गया है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. बताया जा रहा है कि हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. घटना टप्पल थाना इलाके के अलीगढ़-पलवन हाइवे जट्टारी की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक मृतक की हुई शिनाख्त
क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया, "आज टप्पल थाना इलाके के कमालपुर मोड़ के पास से सूचना प्राप्त हुई कि अलीगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रक ने रास्ते में खड़ी वॉल्वो बस को टक्कर मार दी है. इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर तत्काल घायलों को अस्पताल भिजवाया है. इस घटना में दो व्यक्तियों की मौत हुई है, जिसमें से एक की पहचान हो गई है. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम हाउस के लिए भेज दिया है. कार्रवाई हेतु परिजनों को सूचना दे दी गई है." 


अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...