जिले की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे के बाद से सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है.ललितपुर जिले से ना तो कोई भी व्यक्ति और वाहन मध्यप्रदेश के इलाकों में जा सकते हैं और ना ही वहां से किसी को भी जिले में आने की अनुमति है.
Trending Photos
अमित सोनी/ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. दरअसल, जिले की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे के बाद से सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद-दिल्ली के बीच नहीं होगा आवागमन, DM ने दिए आदेश
जिसके बाद ललितपुर जिले से ना तो कोई भी व्यक्ति और वाहन मध्यप्रदेश के इलाकों में जा सकते हैं और ना ही वहां से किसी को भी जिले में आने की अनुमति है. इस बात को सुनिश्चित करने के लिए सभी पुलिस नाकों, चेक पोस्ट और बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
बता दें कि ललितपुर एसपी कैप्टन मिर्जा मंजर वेग और डीएम योगेश कुमार शुक्ला ने सील किए गए बॉर्डर का निरीक्षण किया. सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद पाई गईं. साथ ही उन्होंने एम्बुलेंस के द्वारा मरीजों की जगह सवारियों को ले जाने की लगातार शिकायत मिलने को लेकर भी एम्बुलेंस को पूरी तरह से चेक करने के निर्देश दिए.
आपको बता दें कि ललितपुर जिले की सीमा मध्यप्रदेश के 7 जिलों से जुड़ी है. यही वजह है की बॉर्डर पर काफी कड़ी व्यवस्था बनाई गई है.
Watch LIVE TV-